Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. कई सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. बहुत से हेवीवेट उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं और कई नये उभर कर सामने आ रहे हैं. जानिये चुनाव आयोग के अनुसार कौन किस सीट से आगे चल रहा है-
राजमहलः बीजेपी के अनंत ओझा, जेएमएम के खेताबुद्दीन शेक से 1402 वोटों से आगे
बोरियाः जेएमएम के लोबिन हेंब्रम बीजेपी के सूर्या हासंदा से 5721 वोटों से आगे
बरहेटः जेएमएम के हेमंत सोरेन बीजेपी के सीमन मलटो से 1672 वोटों से आगे
लिट्टीपाड़ाः जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी बीजेपी के डेनियल किस्कू से 997 वोटों से आगे
पाकुड़ः बीजेपी के वेणी प्रसाद गुप्ता,कांग्रेस के आलमगीर आलम से 2516 वोटों से आगे
महेशपुरः जेएमएम के स्टीपन मरांडी बीजेपी के मिस्त्री सोरेन से 1698 वोटों से आगे
शिकारीपाड़ाः जेएमएम के नलिन सोरेन, बीजेपी के परितोष सोरेन से 2786 वोटों से आगे
नालाः जेएमएम के रविंद्र नाथ महतो, बीजेपी के सत्यानंद झा से 123 वोटों से आगे
जामताड़ाः कांग्रेस के इरफान अंसारी, बीजेपी के विरेंद्र मंडल से 3916 वोटों से आगे
दुमकाः बीजेपी के लुइस मरांडी, जेएमएम के हेमंत सोरेन से 8357 वोटों से आगे
जामाः बीजेपी के सुरेश मुर्म, जेएमएम के सीता मुर्म से 2193 वोटों से आगे
जरमुंडीः बीजेपी के देवेंद्र कुन्वर, कांग्रेस के बादल पत्रलेख से 1802 वोटों से आगे
मधुपुरः बीजेपी के राज परिवाल, जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी से 1593 वोटों से आगे
सारठः बीजेपी के रधींद्र सिंह, जेवीएम के उदय शंकर सिंह से 534 वोटों से आगे
देवघरः आरजेडी के सुरेश पासवान, बीजेपी के नारायण दास के 5166 वोट से आगे
चंदनकियारीः आजसू के उमाकांत रजक 1260 वोट से आगे
सिंदरीः बीजेपी के इंद्रजीत महतो जेएमएम के फूलचंद मंडल 3233 वोट से आगे
निरसाः जेएमएम के अशोक कुंमार मंडल बीजेपी की अपर्णा संन गुप्ता से 2433 वोट से आगे
धनबादः बीजेपी के राज सिन्हा कांग्रेस के मन्नान मलिक से 1284 वोट से आगे
झरियाः कांग्रेस की पूर्णिमा सिंह बीजेपी की रागिनी सिंह से 1027 से आगे
टूंडीः जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो बीजेपी के विक्रम पांडे से 6565 वोट से आगे
बाघमाराः बीजेपी के ढुल्लू महतो कांग्रेस के जलेश्वर महतो से 2362 वोट से आगे
गुमलाः जेएमएम के भूषण तिर्की बीजेपी के मिसिर कुजूर से 3632 वोट से आगे
विशुनपुरः बीजेपी के अशोक उरांव जेएमएम के चमरा लिंडा से 904 वोट से आगे
सिमडेगाः बीजेपी के शर्धानंद बेसरा कांग्रेस के भूषण बारा से 4543 वोट से आगे
कोलेबिराः कांग्रेस के विक्सल कोगाड़ी बीजेपी के सुजन जोजो से 2361 वोट से आगे
लोहरदगाः कांग्रेस के रमेश्वर उरांव बीजेपी के सुखदेव भगत 2147 से आगे
मनिकाः कांग्रेस के रामचंद्र सिंह बीजेपी के रघुपाल सिंह से 4399 से आगे
लातेहारः जेएमएम के बैद्यनाथ राम बीजेपी के प्रकाश राम से 2443 वोट से आगे
पांकीः बीजेपी के शशिभूषण मेहता कांग्रेस के बिट्टु सिंह से 1814 वोट से आगे
डाल्टनगंजः बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया, कांग्रेस के केएनत्रिपाठी से 2762 वोटों से आगे
विश्रामपुरः बहुजन समाज पार्टी के राजेश मेहता, कांग्रेस के चंद्रशेखर दूबे से 86 वोटों से आगे
छत्तरपुरः आरजेडी के विजय कुमार, जेवीएम के धर्मेंद्र प्रकाश बादल से 1517 वोटों से आगे
हुसैनाबादः एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी के शेर अली से 394 वोटों से आगे
गढ़वाः जेएमएम के मिथिलेश ठाकुर, बीजेपी के सतेंद्र तिवारी 2039 वोटों से आगे
भवनाथपुरः बीजेपी के भानू प्रताप शाही, बहुजन समाज पार्टी के सोगरा बीबी से 8603 वोटों से आगे
बड़कागांव : कांग्रेस की अंबा प्रसाद आजसू के रोशनलाल चौधरी से 2894 वोट से आगे
रामगढ़ : बीजेपी रंजय कुमार कांग्रेस की ममता देवी से 1662 वोट से आगे
RELATED POSTS
2 mins ago
मांडू : भाजपा के जय प्रकाश भाई पटेल आजसू के निर्मल महतो से 238 वोट से आगे
हजारीबाग : बीजेपी के मनीष जायसवाल कांग्रेस के डॉ रामचंद्र प्रसाद से 4454 वोट से आगे
सिमरिया : जेवीएम के रामदेव सिंह भोक्ता आजसू के मनोज कुमार चंद्र से 1639 वोट से आगे
चतरा : राजद के सत्यानंद्र भोक्ता बीजेपी के जर्नादन पासवान से 5856 वोट से आगे
धनवार : जेवीएम के बाबूलाल मरांडी सीपीआइ एमएल के राजकुमार यादव से 2841 वोट से आगे
बगोदर : सीपीआइ के विनोद कुमार सिंह बीजेपी के नागेंद्र महतो से 2816 वोट से आगे
जमुआ : बीजेपी के केदार हजारा कांग्रेस की मंजू कुमारी से 3868 वोट से आगे
गांडेय : बीजेपी के जयप्रकाश वर्मा जेएमएम के डॉ सरफराज अहमद से 3128 वोट से आगे
गिरिडीह : जेएमएम के सुदिव्या कुमार बीजेपी के निर्भय कमार शाहाबादी से 1081 वोट से आगे
डूमरी : जेएमएम के जगरनाथ महतो बीजेपी के प्रदीप कुमार साहू से 2678 वोट से आगे
गोमिया : आजसू के लंबोदर महतो जेएमएम के बबीता देवी 1789 वोट से आगे
बेरमो : कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह बीजेपी के योगेश्वर महतो से 5008 वोट से आगे
बोकारो : कांग्रेस की श्वेता सिंह बीजेपी के बिरंची नारायण से 4783 वोट से आगे
पोड़ैयाहाटः प्रदीप यादव जेवीएम के 1500 वोट से आगे भाजपा के गजाधर सिंह से
गोड्डाः संजय प्रसाद यादव आरजेडी के 8585 वोटों से आगे, भाजपा उम्मीदवार अमित कुमार मंडल
महगामाः बीजेपी के अशोक कुमार कांग्रेस के दीपिका पांडेय सिंह से 1793 वोट से आगे
कोडरमाः आरजेडी के अमिताभ कुमार बीजेपी के नीरा यादव से 1286 वोटों से आगे
बहरागोड़ाः जेएमएम के समीर मोहंती बीजेपी कुणाल षाड़गी से 10188 वोटों से आगे
घाटशिला जेएमएम के रामदास सोरेन बीजेपी के लखन चंद्र मार्डी से 400 वोटों से आगे
पोटकाः बीजेपी की मेनका सरदार जेएमएम के संजीव सरदार से 9800 वोटों से आगे
जुगसलाईः आजसू के रामचंद्र सहिस जेएमएम के मंगल कालिंदी से 2303 वोटों से आगे
जमशेदपूर पूर्वः बीजेपी के रघुवर दास निर्दलीय सरयु राय से 1449 वोटों से आगे
जमशेदपुर पश्चिमः बीजेपी का देवेंद्र नाथ सिंह कांग्रेस के बन्ना गुप्ता से 2967 वोटों से आगे
ईचागढ़ः जेएमएम की सबिता महतो आजसू के हरेलाल मुर्मू से 2558 वोटों से आगे
सरायकेलाः जेएमएम के चंपई सोरेन बीजेपी के गणेश महली से 1329 वोटों से आगे
चाईबासाः जेएमएम के दीपक बिरूआ बीजेपी के जेबी तुबिद से 8000 वोटों से आगे
मझगांवः जेएमएम के नीरल पूर्ति बीजेपी के भुपेंद्र पिंगुआ से 7900 वोटों से आगे
जगन्नाथपुरः कांग्रेस के सोना राम सिंकु आजसू के मंगल सिंह सुरेन से 2830 वोटों से आगे
मनोहरपुरः झामुमो के जोबा मांझाी आजसू के बिरसा मुंडा से 1100 वोटों से आगे
चक्रधरपुरः जेएमएम के सुखराम उरांव बीजेपी के लक्ष्मण गिलुआ से 3500 वोटों से आगे
खरासांवाः जेएमएम के दशरथ गगरई बीजेपी के जवाहर लाल बानरा से 1928 वोटों से आगे
तमाड़ः जेएमएम के विकास मुंडा एनसीपी के गोपाल कृष्ण पातर से 6208 वोटों से आगे
तेारपाः बीजेपी के कोचे मुंडा जेएमएम के सुदीप गुड़िया से 5491 वोटों से आगे
खूंटीः बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा जेवीएम की दयामनी बारला से 9213 वोटों से आगे
सिल्लीः जेएमएम की सीमा देवी आजसू के सुदेश महतो से 284 वोटों से आगे
खिजरी कांग्रेस के राजेश कच्छप भाजपा के रामकुमार पाहन से 3173 वोटों से आगे
रांचीः बीजेपी के चंद्रप्रकाश चैधरी जेएमएम के महुआ माजी से 6706 वोटों से आगे
हटियाः बीजेपी के नवीन जायसवाल कांग्रेस के अजयनाथ शाहदेव से 1958 वोटों से आगे
कांकेः बीजेपी के समरी लाल कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा से 4909 वोटों से आगे
मांडरः जेवीएम के बंधु तिर्की बीजेपी के देव कुमार धान से 1433 वोटों से आगे
सिसईः जेएमएम के जिगा सुशरण होरो बीजेपी के दिनेश उरांव से 9320 वोटों से आगे
बरकट्ठाः बीजेपी के जानकी प्रसाद यादव मीम के मोहम्मल असरफ अंसारी से 3646 वोटों से आगे
बरहीः कांग्रेस के उमाशंकर अकेला बीजेपी के मनोज कुमार यादव से 6351 वोटों से आगे(न्यूज़ विंग से कॉपी खबर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें