कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह ): राजपुर थाना परिसर में सोमवार को पुलिस पब्लिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया यह आयोजन 2019 विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के उपलक्ष्य में राजपुर पुलिस द्वारा आयोजित किया गया l मौके पर शामिल होने वाले प्रखण्ड के सभी जनप्रतिनिधि एवम बुद्धिजीवियों को चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग करने के लिए बधाई दिए मुख्य अतिथि डीएसपी वरुण देवगम व अभियान डीएसपी निगम प्रसाद ,एसडीपीओ वरुण रजक ने लोगो को धन्यवाद दिए साथ ही नए वर्ष की शुभकामनाएं दी श्री देवगन ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुवे कहा कि कान्हाचट्टी प्रखण्ड में हर साल बड़ी पैमाने पर पोसते की खेती होते रही इस पर पुलिस हद तक काबू भी पाई है l इस खेती को पूर्ण रूप से बंद करने में पुलिस के साथ साथ जनप्रतिनिधि व आमलोग का सहयोग भी जरूरी है मौके पर मौजूद उतरी वन प्रमंडल के रेंजर अशोक कुमार ने वन भूमि पर पोसते की खेती करने वाले लोगों की गुप्त सूचना देने की बात कही इन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर लोग वन भूमि पर पोसते की खेती करते है l आगे श्री देवगन ने सभी विभाग के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुवे कहा कि पोसते की खेती को पूर्ण रूप से बंद किया जाय इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है l साथ ही लोगो को इसके दुसप्रभाव व बुराइयों को जागरूकता चलाकर बताने की अपील की l इसी बहाने थाना परिसर में पार्टी का भी आयोजन किया गया l सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों व आम बुद्धिजीवियों ने मिलकर भोजन किया मौके पर इस्पेक्टर लवकुमार,थानाप्रभारी शशिभूषण कुमार, प्रमुख रुना देवी, समाजसेवी अरुण सिंह, एस आई विकाश कुमार, योगेश यादव, राजेन्द्र राम, सुरेश यादव, राजेश दास, बैजनाथ सिंह, जगदीश दांगी, मो शेरशाह, राकेश सिंह के साथ सैकड़ों प्रशासनिक पदाधिकारी मौजुद थे l
नोट :- लोगो के साथ बैठक करते डीएसपी एसडीपीओ व अन्य
नोट :- लोगो के साथ बैठक करते डीएसपी एसडीपीओ व अन्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें