http://www.mnews13.com/?p=1439
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
दारियातु मुखिया ने टैंकर से जलापूर्ति का किया व्यवस्था, कहा लॉक डाउन के बाद कराएंगे नया बोरिंग
चतरा :
नदी से प्यास बुझा रहे हैं सरौना के ग्रामीणों की खबर प्रमुखता से प्रसारित किए जाने के बाद पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने ग्रामीणों की सुध ली है। खबर पर संज्ञान लेते हुए दारियातु पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने गांव में विगत छह माह से खराब पड़े इकलौते चापाकल को न सिर्फ अपने खर्च पर दुरुस्त कराने का प्रयास किया बल्कि चापाकल ठीक नहीं होने पर ग्रामीणों के समक्ष उत्पन्न समस्या को गंभीरता से लेते हुए टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। इस दौरान स्वयं टैंकर लेकर कमात पहुंचे मुखिया ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए शुद्ध पेयजल का वितरण किया। मुखिया ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व पिछड़ी जाति बहुल कमात के सरौना बस्ती में लोगों की सुविधा के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा बोरिंग कराया गया था। लेकिन बोरिंग होने के बाद से लगातार चापाकल खराब है।
कई बार निजी खर्च पर खराब पड़े चापाकल की मरम्मत भी कराई लेकिन दो-चार दिन ठीक रहने के बाद वह पुनः खराब हो जाता है। ऐसे में यहां निवास करने वाले लोग चापाकल खराब होने की स्थिति में बस्ती से सटे जुआड़ी नदी के गंदे पानी से अपनी प्यास बुझा रहे थे। मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या की सूचना प्रेस क्लब चतरा के माध्यम से मिली तो मैंने पुनः चापाकल ठीक कराने के लिए मिस्त्री भिजवाया। लेकिन मिस्त्री ने चेक करने के बाद जापाकल जाम होने की बात बताते हुए बनाने में असमर्थता जताई। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच पानी की कमी से लोगों को जूझना न पड़े इसे लेकर तत्काल निजी मद से बस्ती में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था किया गया है। उन्होंने बताया कि लॉक डॉन समाप्त होते ही बस्ती में नए चापाकल के लिए बोरिंग करा दिया जाएगा।
नदी से प्यास बुझा रहे हैं सरौना के ग्रामीणों की खबर प्रमुखता से प्रसारित किए जाने के बाद पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने ग्रामीणों की सुध ली है। खबर पर संज्ञान लेते हुए दारियातु पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने गांव में विगत छह माह से खराब पड़े इकलौते चापाकल को न सिर्फ अपने खर्च पर दुरुस्त कराने का प्रयास किया बल्कि चापाकल ठीक नहीं होने पर ग्रामीणों के समक्ष उत्पन्न समस्या को गंभीरता से लेते हुए टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। इस दौरान स्वयं टैंकर लेकर कमात पहुंचे मुखिया ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए शुद्ध पेयजल का वितरण किया। मुखिया ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व पिछड़ी जाति बहुल कमात के सरौना बस्ती में लोगों की सुविधा के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा बोरिंग कराया गया था। लेकिन बोरिंग होने के बाद से लगातार चापाकल खराब है।
कई बार निजी खर्च पर खराब पड़े चापाकल की मरम्मत भी कराई लेकिन दो-चार दिन ठीक रहने के बाद वह पुनः खराब हो जाता है। ऐसे में यहां निवास करने वाले लोग चापाकल खराब होने की स्थिति में बस्ती से सटे जुआड़ी नदी के गंदे पानी से अपनी प्यास बुझा रहे थे। मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या की सूचना प्रेस क्लब चतरा के माध्यम से मिली तो मैंने पुनः चापाकल ठीक कराने के लिए मिस्त्री भिजवाया। लेकिन मिस्त्री ने चेक करने के बाद जापाकल जाम होने की बात बताते हुए बनाने में असमर्थता जताई। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच पानी की कमी से लोगों को जूझना न पड़े इसे लेकर तत्काल निजी मद से बस्ती में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था किया गया है। उन्होंने बताया कि लॉक डॉन समाप्त होते ही बस्ती में नए चापाकल के लिए बोरिंग करा दिया जाएगा।
वाट्सप पर झुठा भ्रम संदेश फैला कर युवती को बदनाम करने मामले में पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल
जगन्नाथपुर:-
बंगला देश से करीब एक महिना पहले लौटी जगन्नाथपुर निवासी एक युवती के बारे में कोरोना वायरस होने का वाट्सप पर झुठा अफवाह और भ्रम फैलाये जाने मामले में जगन्नाथपुर पुलिस ने शनिवार को रहिमाबाद निवासी मोबाईल दुकान संचालक चांद किरन कुरैशी को गिरफ्तार कर चाईबासा मण्डलकारा न्याययिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवती बंगला देश में मेडिकल का कोर्स करती है। 18 मार्च को वह अपने गांव जगन्नाथपुर बंगला देश से लौटी है। युवती के पिता ने थाना में दिये लिखित शिकायत आवेदन देकर बताया है कि युवती के बंगला देश से लौटने के बाद उसका स्वास्थ्य जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में कराया गया था। स्वास्थ्य केंद्र से युवती का सैंपल जांच के लिए एमजीएम हॉस्पीटल जमेशदपुर भेजा गया। जिसके बाद युवती का रिर्पोट नेगेटिव आया। पिता ने आवेदन में कहा है कि 18 अप्रैल को उनके शुभचिंतकों के द्वारा पता चला कि उनके बेटी के बारे चांद किरन कुरैशी नामक युवक अपने वाटसप से बेटी में कोरोना वायरस होने को लेकर भ्रम व अफवाह फैला रहा है। उसके बाद युवती का पिता अपने रिस्तेदारों के साथ चांद किरन कुरैशी के घर उससे पुछताक्ष करने पहुंचा तो चांद किरन वह से भागने लगा। इस दरम्यान उसे पकड़ लिया गया और उसका मोबाईल छिन कर चेक किया गया। मोबाईल के वाटसप पर पाया गया कि 14 अप्रैल 3.52 बजे चांद किरन ने युवती के बारे में कोरोना वायरस होने का अफवाह फैला दिया है। यह बात पता चलते ही युवती के पिता व अन्य लोगों ने चांद किरन कुरैशी को पकड़ कर जगन्नाथपुर थाना को मोबाईल सहित सौंप दिया। वही शनिवार को पुलिस ने सारी कागजी कार्यवाई व गिरफ्तार युवक का स्वास्थ्य जांच के बाद न्याययिक हिरासत में चाईबासा कासामण्डल भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि युवती के पिता द्वारा अपने बेटी के बारे में कोरोना वायरस होने का झुठा भ्रम अफवाह फैलाने का प्राथमिकी रहिमाबाद निवासी चांद किरन कुरैशी के विरुद्ध दर्ज करायी गई है।पुलिस ने आरोपी चांद किरन कुरैशी के विरुद्ध धारा 188, 153 (ए), 290, 505 (1बी), 509 के आलावे 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 67 आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। वही थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने प्रेस से बातचित कर कहा कि जो भी व्यक्ति वाटसप या सोशल मिडिया से जुड़े है किसी भी प्रकार की भ्रम, अफवाह व अपत्तिजनक पोस्ट या शेयर न करने। यदि पुलिस को इस तरह की सूचना मिलती है तो पोस्ट करने वाले व शेयर करने वाले दोनो व्यक्ति पर कानुनी कार्यवाही होगी।
बंगला देश से करीब एक महिना पहले लौटी जगन्नाथपुर निवासी एक युवती के बारे में कोरोना वायरस होने का वाट्सप पर झुठा अफवाह और भ्रम फैलाये जाने मामले में जगन्नाथपुर पुलिस ने शनिवार को रहिमाबाद निवासी मोबाईल दुकान संचालक चांद किरन कुरैशी को गिरफ्तार कर चाईबासा मण्डलकारा न्याययिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवती बंगला देश में मेडिकल का कोर्स करती है। 18 मार्च को वह अपने गांव जगन्नाथपुर बंगला देश से लौटी है। युवती के पिता ने थाना में दिये लिखित शिकायत आवेदन देकर बताया है कि युवती के बंगला देश से लौटने के बाद उसका स्वास्थ्य जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में कराया गया था। स्वास्थ्य केंद्र से युवती का सैंपल जांच के लिए एमजीएम हॉस्पीटल जमेशदपुर भेजा गया। जिसके बाद युवती का रिर्पोट नेगेटिव आया। पिता ने आवेदन में कहा है कि 18 अप्रैल को उनके शुभचिंतकों के द्वारा पता चला कि उनके बेटी के बारे चांद किरन कुरैशी नामक युवक अपने वाटसप से बेटी में कोरोना वायरस होने को लेकर भ्रम व अफवाह फैला रहा है। उसके बाद युवती का पिता अपने रिस्तेदारों के साथ चांद किरन कुरैशी के घर उससे पुछताक्ष करने पहुंचा तो चांद किरन वह से भागने लगा। इस दरम्यान उसे पकड़ लिया गया और उसका मोबाईल छिन कर चेक किया गया। मोबाईल के वाटसप पर पाया गया कि 14 अप्रैल 3.52 बजे चांद किरन ने युवती के बारे में कोरोना वायरस होने का अफवाह फैला दिया है। यह बात पता चलते ही युवती के पिता व अन्य लोगों ने चांद किरन कुरैशी को पकड़ कर जगन्नाथपुर थाना को मोबाईल सहित सौंप दिया। वही शनिवार को पुलिस ने सारी कागजी कार्यवाई व गिरफ्तार युवक का स्वास्थ्य जांच के बाद न्याययिक हिरासत में चाईबासा कासामण्डल भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि युवती के पिता द्वारा अपने बेटी के बारे में कोरोना वायरस होने का झुठा भ्रम अफवाह फैलाने का प्राथमिकी रहिमाबाद निवासी चांद किरन कुरैशी के विरुद्ध दर्ज करायी गई है।पुलिस ने आरोपी चांद किरन कुरैशी के विरुद्ध धारा 188, 153 (ए), 290, 505 (1बी), 509 के आलावे 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 67 आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। वही थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने प्रेस से बातचित कर कहा कि जो भी व्यक्ति वाटसप या सोशल मिडिया से जुड़े है किसी भी प्रकार की भ्रम, अफवाह व अपत्तिजनक पोस्ट या शेयर न करने। यदि पुलिस को इस तरह की सूचना मिलती है तो पोस्ट करने वाले व शेयर करने वाले दोनो व्यक्ति पर कानुनी कार्यवाही होगी।
लॉक डाउन के दौरान चतरा जिले में किए जा रहे कार्यों का श्रम मंत्री और राजद ज़िला अध्यक्ष नवल किशोर ने लिया जायजा
चतरा :-समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ,राजद ज़िला अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान चतरा जिला में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।मंत्री महोदय द्वारा पुर्णतया तालाबंदी का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए। मंत्री श्री भोगता ने आगे कहा कि इस कोविद -19 कॉरोना महामारी में चतरा जिले में जितने भी पदाधिकारी पदस्थापित हैं चाहे जिस विभाग में हो सब एकजुट होकर कारोना के खिलाफ लड़ रहे हैं और किसी अधिकारी कर्मचारी को निलंबित नहीं किया जाए।
उपायुक्त ने किचन सेड का निरीक्षण किया
पाकुड़:-जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को अमरापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर पंचायत में गुलाब बाबा आजीविका सखी मंडल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन सेंटर का निरीक्षण किया। आम जनों को परोसे जा रहे भोजन सामग्री की गुणवत्ता का भी जांच किया।मौके पर उपायुक्त ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नही सो सके।जिला प्रशासन जरूरतमंदों को हर संभव मदद किया जाएगा।
अनावश्यक रूप से सड़क पर ना घूमे:-वार्ड पार्षद कृष्णा यादव
चतरा:-शहर के नगवां मुहल्ला के वार्ड पार्षद कृष्णा कुमार यादव ने जरूरत मन्दो के बीच राशन का वितरण किये।इसके अलावा अपने मुहल्ला को सेनेटाइज भी किये।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी सावधानी बरता जा रहा है।जिला प्रशासन के तरफ से जो भी लाभ मिलेगा उसे जनता को पहुचाया जाएगा।इस दौरान वार्ड पार्षद ने सोशल डिस्टेंसिग का भी ख्याल रखा गया।उन्होंने ने अपने वार्ड के लोगो से अपील किये की लॉक डाउन का पालन करे।अनावश्यक रूप से सड़क पर कभी नही घूमे।
सिकिद पंचायत के मुखिया ने किया चावल का वितरण
चतरा:-9 अप्रैल को करोना महामारी से लॉक डॉन के कारण दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब असाहाय परिवारों के सामने जीविका का संकट उत्त्पन्न हो गया है।उसे देखते हुए।चतरा प्रखंड के ग्राम पंचायत सिकीद के
मुखिया कौशल्या देवी के द्वारा असाहाय एवं जिन्हें राशन कार्ड नहीं बना है। उनलोगों को डोर टू डोर जाकर 10-10 किलो चावल का वितरण किया गया।साथ में उपस्थित मुखिया,कौशल्या देवी वार्ड सदस्य,कविता देवी, माला देवी, गरजी देवी, शयाम साव, पंचायत सचिव,अरुण कुमार ठाकुर,14वे वित्आयोग के राज सचिन कुमार एवं साथ में देवलाल कुमार दास, पवन कुमार साव, रंजीत कुमार सिन्हा, नन्द किशोर यादव के उपस्थित में वितरण किया गया ।
मुखिया कौशल्या देवी के द्वारा असाहाय एवं जिन्हें राशन कार्ड नहीं बना है। उनलोगों को डोर टू डोर जाकर 10-10 किलो चावल का वितरण किया गया।साथ में उपस्थित मुखिया,कौशल्या देवी वार्ड सदस्य,कविता देवी, माला देवी, गरजी देवी, शयाम साव, पंचायत सचिव,अरुण कुमार ठाकुर,14वे वित्आयोग के राज सचिन कुमार एवं साथ में देवलाल कुमार दास, पवन कुमार साव, रंजीत कुमार सिन्हा, नन्द किशोर यादव के उपस्थित में वितरण किया गया ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...