चतरा:-9 अप्रैल को करोना महामारी से लॉक डॉन के कारण दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब असाहाय परिवारों के सामने जीविका का संकट उत्त्पन्न हो गया है।उसे देखते हुए।चतरा प्रखंड के ग्राम पंचायत सिकीद के
मुखिया कौशल्या देवी के द्वारा असाहाय एवं जिन्हें राशन कार्ड नहीं बना है। उनलोगों को डोर टू डोर जाकर 10-10 किलो चावल का वितरण किया गया।साथ में उपस्थित मुखिया,कौशल्या देवी वार्ड सदस्य,कविता देवी, माला देवी, गरजी देवी, शयाम साव, पंचायत सचिव,अरुण कुमार ठाकुर,14वे वित्आयोग के राज सचिन कुमार एवं साथ में देवलाल कुमार दास, पवन कुमार साव, रंजीत कुमार सिन्हा, नन्द किशोर यादव के उपस्थित में वितरण किया गया ।
मुखिया कौशल्या देवी के द्वारा असाहाय एवं जिन्हें राशन कार्ड नहीं बना है। उनलोगों को डोर टू डोर जाकर 10-10 किलो चावल का वितरण किया गया।साथ में उपस्थित मुखिया,कौशल्या देवी वार्ड सदस्य,कविता देवी, माला देवी, गरजी देवी, शयाम साव, पंचायत सचिव,अरुण कुमार ठाकुर,14वे वित्आयोग के राज सचिन कुमार एवं साथ में देवलाल कुमार दास, पवन कुमार साव, रंजीत कुमार सिन्हा, नन्द किशोर यादव के उपस्थित में वितरण किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें