नीरज ठाकुर के उपर गोली चलाने के आरोप में पांच गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

 चतरा : सदर थाना पुलिस ने पांच अप्रैल को हुई गोलीकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा के साथ अन्य सामानों को जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना क्षेत्र के तपेज गांव निवासी दीपक कुमार, सूरज उरांव, निपु दास, दरियातु गांव निवासी सिंटू कुमार दास व पुराना पेट्रोल पंप निवासी जितेंद्र कुमार का नाम शामिल है। इसकी जानकारी बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि विगत 5 अप्रैल की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के पकरिया कॉलेज के समीप छठ तालाब रोड निवासी नीरज ठाकुर की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। घटना का उद्भेदन, संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी दौरान बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के तपेज गांव के समीप पांच अपराधी बैठकर  कोई अपराध की योजना बना रहे थे,जिसकी  सूचना स्थानीय पुलिस को लगी।इसी सूचना के आलोक में गठित टीम ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से तीन मोटरसाइकिल, दो देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, चार मोबाइल व 10310 रुपया नकद बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के क्रम में ऊक्त सभी ने चार अप्रैल की देर शाम में नीरज कुमार को गोलों मारकर घायल करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। बताया कि गोली दीपक कुमार दास ने चलाई थी। पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अनिल कुमार, विवेक कुमार, प्रकाश सेठ, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...