जिले के प्रत्येक थाना में हर जरूरतमंद व्यक्ति/परिवार के लिए खिचड़ी वितरण की व्यवस्था

जिले के प्रत्येक थाना में हर जरूरतमंद व्यक्ति/परिवार के लिए खिचड़ी वितरण की व्यवस्था

*जरूरमंद व राहगीरों को उपलब्ध कराया जा रहा भोजन*

*सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पूर्ण पालन*

खूंटी:-कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को खाने से संबंधित कोई समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिलेवासियों व जरूरतमंदो तक पहुंचकर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला अंतर्गत सभी थानों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से जिले में कोई गरीब/असहाय व्यक्ति भूखा न रहें, इसे देखते हुए खिचड़ी वितरण की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखण्डों में दाल-भात केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। जिससे कि लोगों को भरपूर मात्रा में खाना उपलब्ध कराया जा सकें।

*मजदूर, निसहाय, गरीब एवं बेघर लोगों तक पहुंचकर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा भोजन-- पुलिस अधीक्षक*

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन की सुविधा मुहैया कराने हेतु खूंटी जिला के सभी थानों में सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही निसहाय, गरीब एवं बेघर लोगों तक पहुंचकर निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। ताकि भोजन के अभाव में कोई भी गरीब भूखा न रहे। सभी सामुदायिक किचन में पूर्व से ही निर्देशित किया गया है कि खाना देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।

==========================
खिचड़ी वितरण केंद्र का नाम एवं नम्बर
==========================
खूंटी थाना, पुलिस लाईन खूंटी एवं हुटार-9431706196

साइको थाना, साइको-- 9123263378

मारंगहादा थाना-- 7739466406

अड़की थाना-- 9431706195

मुरहू थाना-- 7209246607

तोरपा थाना -- 7004051771

तपकरा थाना-- 7903172520

कर्रा थाना एवं लोधमा-- 7979000565

जरियागढ़ थाना-- 8789281862

रनिया थाना, तोकेन पिकेट-- 8877062754


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...