हजारीबाग उपायुक्त ने चूरचू प्रखंड का दौरा किये,ग्रामीणों को लॉक डाउन का पालन करने की किये अपील



हजारीबाग:-Covid19 को लेकर लगाए गए देशव्यापी लॉक डॉन के कारण हजारीबाग जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, इसलिए हजारीबाग जिलाप्रशासन ने घर -घर जा कर जरूरतमंद लोगों तक राशन वितरण का निर्देश दिया है।बृहस्पतिवार को उपायुक्त स्थिति का जायजा लेने चुरचू प्रखंड का दौरा किया।इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से अपील किये कि कोरोना को हराना है तो हमें एक दूसरे का साथ देना होगा, सरकार द्वारा दिए गए लॉक डाउन के आदेश का सख्ती से पालन करना होगा।जिलाप्रशासन के तरफ से हर संभव मदद किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...