हंटरगंज प्रखण्ड के नावाडीह गांव के लोग जी रहे है ढिबरी युग में

हंटरगंज प्रखण्ड के नावाडीह गांव के लोग जी रहे  है ढिबरी युग में


चतरा:-हटरगंज थाना  क्षेत्र के नावाडीह गांव में  पिछले दो सप्ताह से अधिक दिनों से बिजली गुल है ।जिसके कारण गांव ढिबरी युग में जी रहा है।बिजली नही रहने के कारण उपभोक्ता काफी परेशान है।ग्रामीणों ने बताया कि हंटरगंज प्रखण्ड में बिजली का तार जर्जर स्थिति में है, जिसके  कारण बिजली गुल होने की बराबर की समस्या है।ग्रामीणों ने बताया कि  मां कौलेश्वरी  द्वार से लेकर ग्रामीण बैंक हंटरगंज के समीप तक करीब दो पोल का तार पिछले एक  महीनों से कटा हुआ है। वही उपभोक्ताओं ने बिजली मिस्त्री को फोन पर बताया लेकिन उस पर कोई प्रभाव अभी तक ना पड़ा है।वही अथक प्रयास के बाद जूनियर  इंजीनियर से भी उपभोक्ताओं ने संपर्क किया उन्होंने भी आश्वासन देते रहे लेकिन आज तक ना तो बिजली का तार ठीक हुआ और ना ही बिजली आई ।वही लगभग 100 से 200 उपभोक्ता इसके लाभुक हैं जबकि प्रत्येक माह में सभी उपभोक्ता अपने बकाया बिजली का बिल समय पर भुगतान करते हैं ।बिजली नहीं रहने का कारण उपभोक्ता  आक्रोश में है ।समय पर बिजली का तार ठीक नहीं कराया गया तो लोग सड़क पर उतरने को तैयार हैं।

वन विभाग ने दिया बांस से हस्तनिर्मित सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण

वन विभाग ने दिया बांस से हस्तनिर्मित सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण

चतरा/सिमरिया :- वन विभाग ने गुरुवार को सिमरिया प्रखंड के उरुब गांव के तुरी टोला के 30 ग्रामीणों को बांस से हस्तनिर्मित सामग्री निर्माण का दे रही प्रशिक्षण। प्रशिक्षण 15 दिनों तक दक्षिणी वन प्रमंडल के पिरी रेंज के रेंजर सुनील कुमार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन मौके पर जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह और सहायक वन संरक्षक आरके सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रेंजर श्री कुमार ने कहा कि तुरी समाज बांस की सामग्री बनाने की कला जानते हैं। बस इन्हें बाजार की मांग के अनुसार आधुनिक सामग्री के निर्माण में सिद्धहस्त होने की जरूरत है। ताकि वे इस कला को कमाई की जरीया बना सकें। सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी ने कहा कि महानगरों में बांस के बने सजावटी सामग्री की जबरदस्त मांग है। प्रशिक्षणार्थियों को वैसे सामग्री का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वालंबी बनाना ही प्रशिक्षण का उद्देश्य है। रेंजर छोटेलाल ने ग्रामीणों को वन विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने तथा वनों को सुरक्षित रखने की अपील की। कार्यक्रम के उपरांत लोगों को विभाग के द्वारा सर्टिफिकेट एवं 500 रुपये की पूंजी दी जाएगी ताकि वे बांस खरीद कर सामग्री का निर्माण कर व्यापार शुरू कर सकें। कार्यक्रम का संचालन रेंजर जगन्नाथ कुमार और धन्यवाद ज्ञापन पवन सिंह ने किया। मौके पर रेंजर कैलाश सिंह, दयानंद ओझा, उमेश कुमार सहित उप मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्रामीण और प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

अज्ञात बदमाशों ने होटल में लगाये आग

अज्ञात बदमाशों ने होटल में लगाये आग

चतरा:-अज्ञात बदमाशों ने तापेज स्थित तुड़ाग गांव निवासी तापेश्वर यादव का झोपड़पट्टी होटल में आग लगा दिया।होटल में रखे समान   व कुछ नगदी तथा सामग्री जलकर राख हो गया।इस संबंध में भुक्तभोगी ने स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दिये हैं।

धूम -धाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल

धूम -धाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल


चतरा(मुकेश कुमार, एम न्यूज़ 13):-प्रकृति पर्व सरहुल सदर प्रखंड मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय सरना स्थल पकरिया में  पहान द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करायी गयी। सरहुल पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष , मुख्यालय डीएसपी पितंबर सिंह ,खेरवार, इस्पेक्टर बंधन भगत, दक्षणी वन प्रमंडल के रेंजर कैलाश सिंह, डाढ़ा मुखिया  एवं  अन्य समाज के प्रतिनिधि व अधिकारियों के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में विभिन्न गांवों के खोड़हा लोगों ने आदिवासी सांस्कृतिक की झलक प्रस्तुत की। शोभा यात्रा पकरिया से मुख्य डाकघर होते हुए मुख्य पथ से  सदर थाना के पास पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी। मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों मुख्य पर्व सरहुल पूजा है। जिसमें प्रकृति की पूजा होती है। यह पर्व एकता एवं शांति का पर्व है। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन लोग सरना स्थल पर शाल वृक्ष की पूजा करते हैं क्योंकि पेड़ है तो हमारा जीवन है। उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि सभी समुदाय के लोगों को लाभ मिलता है।मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

*।।कुशवाहा महासभा सम्मेलन का आयोजन।।* *।।संसदीय क्षेत्र पर स्थानीय उम्मीदवार लाने पर बनी सहमति।।*

*।।कुशवाहा महासभा सम्मेलन का आयोजन।।*

*।।संसदीय क्षेत्र पर स्थानीय उम्मीदवार लाने पर बनी सहमति।।*

*चतरा :-सोमवार को चतरा जिला अंतर्गत ऊंटा मोड़ के समीप कार्तिक उरांव मेमोरियल उच्च विद्यालय के प्रांगण में झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले राज कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें गहन चर्चा के बीच चतरा संसदीय क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार लाने का प्रस्ताव पर विचार विमर्श की गई इसमें के नाम का प्रस्ताव है जिसमें झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले प्रदेश स्तर से प्रदेश अध्यक्ष श्री हाकिम प्रसाद महतो प्रदेश महासचिव श्री सत्य प्रसाद वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री श्री बटेश्वर प्रसाद महत्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री  संजय शान के निर्देशानुसार एक नाम का प्रस्ताव लाया गया जिनका नाम अर्जुन कुमार है जोकि चतरा के स्थानीय निवासी हैं अर्जुन कुमार से पूछे जाने पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रतिज्ञा किया कि हमें चतरा संसदीय क्षेत्र से लोग जो दायित्व देंगे हम सेवा करने के लिए तत्पर तैयार हो मौके पर आए पांचों विधानसभा क्षेत्र से उपस्थिति निम्न प्रकार है मुकुटधारी महत्व सुशील कुमार मंगलम केदार प्रसाद दांगी दयानंद दांगी राजकुमार दांगी परमेश्वर कुशवाहा भूषण कुशवाहा अनूप कुमार वर्मा लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा सुरेश प्रसाद संगीता देवी सुनीता देवी रंजीत महतो गोपाल प्रसाद वर्मा जगरनाथ महतो वैज्ञानिक उसे करिए अभिभावक गण सक्रिय भूमिका निभाएं

जेवीएम ने लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में भीड़ जुटा दिखया शक्ती, बाबुलाल ने कहा कारपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने मे लगी है रघुवर सरकार

जेवीएम ने लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में भीड़ जुटा दिखया शक्ती, बाबुलाल ने कहा कारपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने मे लगी है रघुवर सरकार


चतरा/सिमरिया :- झारखंड में कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने में रघुवर सरकार लगी हुई है। आम जनता के समस्याओं की चिंता इस सरकार को नहीं  है। उक्त बातें सिमरिया में आयोजित झारखंड विकास मोर्चा के चतरा लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में झाविमो सुप्रीमो सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहीं। उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार राज्य को लूटने में लगी है, सभी तरह के खनिज संपदा का आज ऑक्शन किया जा रहा है। जिससे बड़े कंपनियों को भारी मुनाफा एवं सरकार में शामिल लोगों को मोटी कमीशन मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गैरमजरूआ जमीन पर भी सरकार की काली नजर पड़ चुकी है। जनता से वापस लेकर पूर्व निर्धारित कीमत से कम कीमत पर कारपोरेटरों को उपलब्ध करवाने के लिए सरकार हर नियम को तोड़ रही है। झारखंड के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि राज्य अलग होने के बाद लोगों ने कई सपने देखे थे। हमने उन सभी सपनों को अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में पूरा करने का हर संभव प्रयास किया था। बेहतर शिक्षित राज्य बनाने के लिए गली-गली में विद्यालय खोलें एवं उन्हीं गली मोहल्ले के बेरोजगार युवकों को पारा शिक्षक के रूप में भर्ती करवाया, परंतु आज यह सरकार विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की है। एक और विद्यालय बंद करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दारु की दुकान खोला जा रहा है, यह झारखंड की सबसे बड़ी दुर्भाग्य है। चिकित्सा, कृषि, प्रशासनि एवं सभी प्रकार के  व्यवस्था चरमराई पड़ी है। उन्होंने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के जनता झारखंड विकास मोर्चा को अपने दिलों में जगह दिया है। आगे इसी प्रकार अपना प्यार देते रहें। हमारे पार्टी से जीते हुए विधायकों ने हमारे  पीठ में खंजर भोंक कर धोखा दिया। भागने और भगाने वाले को जनता देख रही हैं इन दोनों को आगामी चुनाव में जनता क्षेत्र से भगा देगी। सम्मेलन को प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि  झूठी सरकार लोगों को लड़वाने में लगी है, तीन तलाक पर तो खूब चिल्लाते हैं पर जो खुद चुपके से तलाक दे रखे हैं वह इस सवाल पर चुप हो जाते हैं। यह केवल सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर जनता को दिग्भ्रमित कर बड़े अंबानी और अडानी को लाभ पहुंचाने में लगे है। कार्यक्रम को लोकसभा प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, नीलम देवी, सबा अहमद, दिलीप सिंह नामधारी, बंधु तिर्की, सत्यानंद भोक्ता, तिलेश्वर राम, विधानसभा प्रभारी रामदेव सिंह भोक्ता, आलोक रंजन, सलीम अख्तर, सुभाष सिंह  सहित अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. अख्तर, श्रीकांत पांडेय, जागेश्वर कुशवाहा, ललन सिंह, वीरेंद्र यादव, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम योगदान दिया।

मुखिया एंव मुखिया पति को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

मुखिया एंव मुखिया पति को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने किया
गिरफ्तार

चतरा:-हजारीबाग जिले की एसीबी टीम नें शनिवार को चतरा सदर प्रखंड के टीकर पंचायत की मुखीया मीणा देवी और मुखिया पति जगदीश रजक को पांच हजार रुपया घुस लेते गिरफ्तार कर लिया। मुखिया पति ने नाली निर्माण की स्वीकृति देने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी।इसके बाद संवेदक सतेन्द्र कुमार ने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी से की। एसीबी की टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया। जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए रिश्वत के रुपयों के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

चतरा जिला के युवक का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौत

चतरा जिला के युवक का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौत

चतरा/कुंदा : -स्थानीय थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी बरत भुइयां का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत भारती की मौत दिल्ली में मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो गई। सुजीत का शव शुक्रवार देर शाम कुंदा लाया गया। मृतक के भाई सत्येंद्र भारती ने बताया कि 12 मार्च को दिल्ली में मार्के¨टग के लिए स्कूटी से निकला था। उसी दौरान वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

युवक की ससुराल में मौत ,पूरे गांव में पसरा मातम

युवक की ससुराल में मौत ,पूरे गांव में पसरा मातम

चतरा/पत्थलगड़ा :-स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी स्व खुदाबख्श के पुत्र मो. मंसूर की मौत शुक्रवार की रात रहस्यमय ढंग से हो गई।बताया जाता है कि  बरवाडीह निवासी मो मंसूर अपनी ससुराल चतरा सदर थाना क्षेत्र स्थित डमडौया गांव गया हुआ था। रात में खाना खाकर वह सो गया। सुबह देर तक नहीं उठने के बाद उसे उठाया तो वह मृत मिला। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसकी मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घर का वह एकमात्र कमाऊ सदस्य था। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए सहायता मुहैया कराने की मांग की है।

पारा शिक्षक हो रहे है उग्र,5 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

पारा शिक्षक हो रहे है उग्र,5 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

चतरा/टंडवा:-  शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक स्थानीय प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर में हुई।बैठक  की अध्यक्षता सुमन भारतीय व संचालन साकेत कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड व संकुल स्तर के सभी पदाधिकारी  मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि  पारा शिक्षकों की  विभिन्न मांगों को लेकर पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई। कहा गया है कि उस कार्यक्रम में सभी पारा शिक्षक शिरकत करेंगे। बैठक में जितेंद्र कुमार ¨सह, केवल महतो, हुलास प्रजापति, बंधन साव, सीताराम साव, दीपक कुमार ¨सह, गोपाल कुमार यादव समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

भाजपा नेता के हत्या के विरोध में चतरा में निकाला गया कैंडील मार्च

भाजपा नेता के हत्या के विरोध में कैंडील मार्च

चतरा/टंडवा :-

लोहरदगा निवासी पंकज कुमार गुप्ता (भाजपा जिला कोषाध्यक्ष) की हत्या के विरोध में चतरा जिला रौनियार समाज द्वारा बुधवार को टंडवा में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  सभी उपस्थित रौनियार समाज के लोगों ने पंकज कुमार गुप्ता के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। कैंडल मार्च निकालकर पूरे टंडवा मुख्यालय का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में रौनियार समाज जिलाध्यक्ष नत्थू प्रसाद गुप्ता, भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार गुप्ता, नीम चैक समाज अध्यक्ष बबलू गुप्ता, वाल्मीक समाज अध्यक्ष अनिल प्रसाद गुप्ता, चट्टीगाड़ीलोंग समाज अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, विशुन दयाल नगर अध्यक्ष दशरथ प्रसाद गुप्ता, छोटू गुप्ता, शंकर कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, विशाल कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, राम प्रसाद साहू, रवि कुमार गुप्ताआकद शामिल थे।

मैट्रिक परीक्षा केंद्र बालक उच्च विद्यालय से 18 सीसीटीवी कैमरे की चोरी

मैट्रिक परीक्षा केंद्र बालक उच्च विद्यालय से 18 सीसीटीवी कैमरे की चोरी

चतरा :- जिला मुख्यालय स्थित मैट्रिक परीक्षा केंद्र से सीसीटीवी कैमरे की चोरी बिते रात आज्ञत चारों के द्वारा कर ली गई। बालक उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से 18 सीसीटीवी कैमरे की हुई है चोरी। वैकल्पिक वयवस्था के तहत टैब से हो रही है परीक्षा। उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह बुधवार को परीक्षा केन्द्र पहुंचकर चोरी के घटना की जांच की। उपायुक्त के साथ चतरा के अंचलाधिकारी यामुन रविदास भी मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा बख्से नहीं जाएंगे चोरी में संलिप्त असमाजिक तत्व। उन्होने आगे कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन कृतसंकलिप्त है। साथ हीं केंद्राधीक्षक व अन्य पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। वहीं पुलिस भी चोरी के घटना के उदभेदन में लग जुट गई है।

सडक दुर्घटना मे दो युवक घायल, स्थिति गंभीर

सडक दुर्घटना मे दो युवक घायल, स्थिति गंभीर


प्रतापपुर(चतरा):- प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोगीआरा मुख्य पथ पर मोटरसाईकिल एवं ट्रक के टक्कर मे मोटरसाईकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो युवक जोरी थाना क्षेत्र के करैलीबार निवासी नरेश भारती के पुत्र दलारचन्द भारती दुसरा केशर भारती के पुत्र उमेश भारती है। दुलारचन्द को पैर एवं कान तथा उमेश को पैर एवं माथे मे काफी चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवको को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर ईलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

सड़क लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले



सड़क लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के चतरा-डाढ़ा मुख्यपथ पर कर्बला के पास वाहनों में लूटपाट करने वाले पांच युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा है। सड़क लूट की घटना की सूचना मिलने पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने  मौके पर लुटेरों की पहले तो जमकर धुनाई कर दी बाद में सदर थाना पुलिस को सूचना देकर सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार पकड़े गए सभी युवक शराब के नशे में चतरा से डाढ़ा व अन्य गांवों में जाने वाले दो व चार पहिया के अलावे अन्य यात्री वाहनों में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। इस दौरान लूट के शिकार हुए कुछ ग्रामीणों ने गांव में जाकर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने समूह बनाकर सड़क लूट की घटना को अंजाम दे रहे युवकों को मौके पर पहुंचकर धर दबोचा और मौके पर ही सभी की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। इधर सदर थाना पुलिस ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले में अभी तक किसी भी भुक्तभोगी के द्वारा मामले में लिखित शिकायत नहीं दी गई है। विभागीय सूत्रों की माने तो ग्रामीणों ने सड़क लूट के आरोप में युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नपा चुनाव में प्रत्याशी देने को लेकर जेएमएम ने की बैठक

नपा चुनाव में प्रत्याशी देने को लेकर जेएमएम ने की बैठक

चतरा :-(एम न्यूज़ 13 संवाददाता)

 झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की एक बैठक मंगलवार कोे नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों के नाम चयन को लेकर पाटभर्् के जिला कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति व संचालन जिला सचिव राकेश यादव ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि बूथ स्तर पर नए लोगों को पार्टी से जोड़कर पार्टी के नीति से अवगत कराया जाय। प्रखण्ड चुनाव हेतु बचे हुए तीन प्रखंडों में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। साथ ही पार्टी विरोधी कार्य करने पर जिला समिति से पूर्व में निष्कासित शैलेन्द्र सिंह को पुनः निष्कासन हेतु स्मारपत्र केंद्रीय अध्यक्ष को भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे नगर परिषद में उम्मीदवार का नाम 14 मार्च को  भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष मनोज राणा, कोषाध्यक्ष मो. राजन, प्रवक्ता एमएल श्रीवास्तव, अमरदीप प्रसाद, नगर अध्यक्ष राजकिशोर कमल, अर्जुन भगत, प्रकाश राम, प्रकाश पासवान, गणेश भुइयां, डब्ल्यू सोनी, राजेन्द्र कसेरा आदि उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...