हंटरगंज प्रखण्ड के नावाडीह गांव के लोग जी रहे है ढिबरी युग में

हंटरगंज प्रखण्ड के नावाडीह गांव के लोग जी रहे  है ढिबरी युग में


चतरा:-हटरगंज थाना  क्षेत्र के नावाडीह गांव में  पिछले दो सप्ताह से अधिक दिनों से बिजली गुल है ।जिसके कारण गांव ढिबरी युग में जी रहा है।बिजली नही रहने के कारण उपभोक्ता काफी परेशान है।ग्रामीणों ने बताया कि हंटरगंज प्रखण्ड में बिजली का तार जर्जर स्थिति में है, जिसके  कारण बिजली गुल होने की बराबर की समस्या है।ग्रामीणों ने बताया कि  मां कौलेश्वरी  द्वार से लेकर ग्रामीण बैंक हंटरगंज के समीप तक करीब दो पोल का तार पिछले एक  महीनों से कटा हुआ है। वही उपभोक्ताओं ने बिजली मिस्त्री को फोन पर बताया लेकिन उस पर कोई प्रभाव अभी तक ना पड़ा है।वही अथक प्रयास के बाद जूनियर  इंजीनियर से भी उपभोक्ताओं ने संपर्क किया उन्होंने भी आश्वासन देते रहे लेकिन आज तक ना तो बिजली का तार ठीक हुआ और ना ही बिजली आई ।वही लगभग 100 से 200 उपभोक्ता इसके लाभुक हैं जबकि प्रत्येक माह में सभी उपभोक्ता अपने बकाया बिजली का बिल समय पर भुगतान करते हैं ।बिजली नहीं रहने का कारण उपभोक्ता  आक्रोश में है ।समय पर बिजली का तार ठीक नहीं कराया गया तो लोग सड़क पर उतरने को तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...