*।।कुशवाहा महासभा सम्मेलन का आयोजन।।*
*।।संसदीय क्षेत्र पर स्थानीय उम्मीदवार लाने पर बनी सहमति।।*
*चतरा :-सोमवार को चतरा जिला अंतर्गत ऊंटा मोड़ के समीप कार्तिक उरांव मेमोरियल उच्च विद्यालय के प्रांगण में झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले राज कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें गहन चर्चा के बीच चतरा संसदीय क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार लाने का प्रस्ताव पर विचार विमर्श की गई इसमें के नाम का प्रस्ताव है जिसमें झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले प्रदेश स्तर से प्रदेश अध्यक्ष श्री हाकिम प्रसाद महतो प्रदेश महासचिव श्री सत्य प्रसाद वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री श्री बटेश्वर प्रसाद महत्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री संजय शान के निर्देशानुसार एक नाम का प्रस्ताव लाया गया जिनका नाम अर्जुन कुमार है जोकि चतरा के स्थानीय निवासी हैं अर्जुन कुमार से पूछे जाने पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रतिज्ञा किया कि हमें चतरा संसदीय क्षेत्र से लोग जो दायित्व देंगे हम सेवा करने के लिए तत्पर तैयार हो मौके पर आए पांचों विधानसभा क्षेत्र से उपस्थिति निम्न प्रकार है मुकुटधारी महत्व सुशील कुमार मंगलम केदार प्रसाद दांगी दयानंद दांगी राजकुमार दांगी परमेश्वर कुशवाहा भूषण कुशवाहा अनूप कुमार वर्मा लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा सुरेश प्रसाद संगीता देवी सुनीता देवी रंजीत महतो गोपाल प्रसाद वर्मा जगरनाथ महतो वैज्ञानिक उसे करिए अभिभावक गण सक्रिय भूमिका निभाएं
*।।संसदीय क्षेत्र पर स्थानीय उम्मीदवार लाने पर बनी सहमति।।*
*चतरा :-सोमवार को चतरा जिला अंतर्गत ऊंटा मोड़ के समीप कार्तिक उरांव मेमोरियल उच्च विद्यालय के प्रांगण में झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले राज कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें गहन चर्चा के बीच चतरा संसदीय क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार लाने का प्रस्ताव पर विचार विमर्श की गई इसमें के नाम का प्रस्ताव है जिसमें झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले प्रदेश स्तर से प्रदेश अध्यक्ष श्री हाकिम प्रसाद महतो प्रदेश महासचिव श्री सत्य प्रसाद वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री श्री बटेश्वर प्रसाद महत्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री संजय शान के निर्देशानुसार एक नाम का प्रस्ताव लाया गया जिनका नाम अर्जुन कुमार है जोकि चतरा के स्थानीय निवासी हैं अर्जुन कुमार से पूछे जाने पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रतिज्ञा किया कि हमें चतरा संसदीय क्षेत्र से लोग जो दायित्व देंगे हम सेवा करने के लिए तत्पर तैयार हो मौके पर आए पांचों विधानसभा क्षेत्र से उपस्थिति निम्न प्रकार है मुकुटधारी महत्व सुशील कुमार मंगलम केदार प्रसाद दांगी दयानंद दांगी राजकुमार दांगी परमेश्वर कुशवाहा भूषण कुशवाहा अनूप कुमार वर्मा लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा सुरेश प्रसाद संगीता देवी सुनीता देवी रंजीत महतो गोपाल प्रसाद वर्मा जगरनाथ महतो वैज्ञानिक उसे करिए अभिभावक गण सक्रिय भूमिका निभाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें