मैट्रिक परीक्षा केंद्र बालक उच्च विद्यालय से 18 सीसीटीवी कैमरे की चोरी
चतरा :- जिला मुख्यालय स्थित मैट्रिक परीक्षा केंद्र से सीसीटीवी कैमरे की चोरी बिते रात आज्ञत चारों के द्वारा कर ली गई। बालक उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से 18 सीसीटीवी कैमरे की हुई है चोरी। वैकल्पिक वयवस्था के तहत टैब से हो रही है परीक्षा। उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह बुधवार को परीक्षा केन्द्र पहुंचकर चोरी के घटना की जांच की। उपायुक्त के साथ चतरा के अंचलाधिकारी यामुन रविदास भी मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा बख्से नहीं जाएंगे चोरी में संलिप्त असमाजिक तत्व। उन्होने आगे कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन कृतसंकलिप्त है। साथ हीं केंद्राधीक्षक व अन्य पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। वहीं पुलिस भी चोरी के घटना के उदभेदन में लग जुट गई है।
चतरा :- जिला मुख्यालय स्थित मैट्रिक परीक्षा केंद्र से सीसीटीवी कैमरे की चोरी बिते रात आज्ञत चारों के द्वारा कर ली गई। बालक उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से 18 सीसीटीवी कैमरे की हुई है चोरी। वैकल्पिक वयवस्था के तहत टैब से हो रही है परीक्षा। उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह बुधवार को परीक्षा केन्द्र पहुंचकर चोरी के घटना की जांच की। उपायुक्त के साथ चतरा के अंचलाधिकारी यामुन रविदास भी मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा बख्से नहीं जाएंगे चोरी में संलिप्त असमाजिक तत्व। उन्होने आगे कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन कृतसंकलिप्त है। साथ हीं केंद्राधीक्षक व अन्य पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। वहीं पुलिस भी चोरी के घटना के उदभेदन में लग जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें