बीडीओ ने लिया निर्माणाधीन आवासों का जायजा

गिद्धौर(चतरा)ः बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शुक्रवार को बारिसाखी व मंझगांवा पंचायत में निर्माणाधीन दर्जनों पीएम आवासों का निरीक्षण किया। बीडीओ ने प्रखंड के आमीन, बारिसाखी, रूपीन, सिंदुआरी समेत अनय गांवों में योजना स्थल तक पहुंचे और लाभुकों से मिल कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। निर्माण कार्य में देर करने वाले कई लाभुकों को फटकार भी लगायी। जल्द योजना पूरी नही करने पर कार्यवाई की बात भी कही। उन्होंने मौके पर मौजूद पंचायत सचिव को भी कई दिशा निर्देश दिये। साथ ही समय पर योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया।

आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी बना अन्य विद्यालयों के लिये आदर्श

चतरा/इटखोरीः जंहा अभी इटखोरी प्रखंड के सभी विद्यालयों में मधयाह्न भोजन नही चलने की खबर चारों ओर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वहीं राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी ने सबों के लिये बेहतर उदाहरण प्रस्तुत की है। प्रति दिन बच्चों को पोषक आहार उचित मात्रा में भोजन के रूप में उकत विघायल में अध्ययनरत बच्चों को दिया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र राम ने बताया कि कठनाई यहां भी हो रही थी, किन्तु संघर्ष से जीत हासिल कर आगे बढ़ना ही लक्ष्य की प्राप्ति की पूंजी है और इस कठनाई को हमसब ने मिल कर बच्चों के लिए दूर करने की ठानी ओर देर सबेर विभाग से आवंटन मिलता ही है तो क्यों ना हमसब बच्चों के लिये इस मुश्किल से निकालने के लिये थोड़ा संघर्ष और इंतजार करें। मुश्किल वक्त को बहाना बनाने से कोई फायदा नही, इसी लिए हमने मधयाह्न भोजन शुरू करवा दिया है। आवंटन जल्द मिलने की बात भी कही गयी है। बच्चे नीचे बैठ करते है भोजन। बच्चे विद्यालय भवन परिसर में नीचे बैठ भोजन कर रहे थे इस पर जब प्रश्न किया गया तो विद्यालय के शिक्षकों के तरफ से जवाब मिला कि बच्चों की संख्या अधिक है और एक जगह बैठने की कोई व्यवस्था नही है। हम वैकल्पिक व्यवस्था जल्द करलेंगे और विभाग को पत्र लिख अनुरोध कर स्थाई व्यवस्था की मांग की जायेगी।

जे एन वि में युवा सांसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन


चतरा :- जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को 22वीं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झाविमो नेता सत्यानंद भोक्ता तथा विशिष्ट अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के संभागीय पदाधिकारी रतन लाल माली थे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता के लिए बच्चों की गठित टीम को संसदीय कार्यवाही शुरू की गई। गठित टीम में एक सत्ता पक्ष का तथा दूसरा विपक्ष का था। सत्ता पक्ष से कुल 31 सदस्य थे। वहीं विपक्ष सदस्यों की संख्या 30 रखी गई थी। कार्यवाही शुरू होने के बाद एक से डेढ़ घंटे तक दोनों ओर से खूब तर्क और वितर्क हुआ। इस दौरान बुनियादी समस्याओं से लेकर देश-विदेश के मामले तक उठाए गए। विपक्ष के एक-एक सवालों को सत्ता पक्ष ने पूरी शालीनता से जवाब दिया। संसदीय कार्यवाही समाप्त होने के बाद बच्चों द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी। उसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा परिणाम की घोषणा करते हुए बेहतर तर्क-वितर्क करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में स्कूल के प्राचार्य देवेश नारायण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका पूर्व मंत्री व संभागीय पदाधिकारी निभा रहे थे। समारोह में लातेहार जेएनवी के प्राचार्य विनोद मंडल, नगर अध्यक्ष गुंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, डीएवी चतरा के प्राचार्य मो. एजाज अहमद, एससी रॉय, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक चौरसिया, तरुण कुमार, अखिलेश कुमार, अपूर्वा भारद्वाज, एजाज खान, निलिया तिर्की, कुमारी पदमिनी समेत अन्य उपस्थित थे।

देश को जिताने वाली जितनी सड़क का मरमत्ती कराये सुभाष यादव


पिछले कई वर्षों से ग्रामीण थे काफी परेशान

चतरा:-देश को जीताने वाली जितनी सड़क की स्थिति पिछले कई वर्षों से हार रही थी, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक सड़क की ओर ध्यान नहीं दिये, जिसके कारण लगभग दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।इस संबंध में टिकर गांव निवासी मंटू लाल ने बताया कि इस सड़क में पिछले वर्ष धान रोपा गया था, ताकि यहां के सासंद व विधायक को इस सड़क पर धान रोपने की खबर जानकर सड़क मरमत्ती का कार्य कराया जा सके,लेकिन इसके बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ।लेकिन समाजसेवी सुभाष यादव को इस सड़क की दुर्दशा जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा दिया गया, उन्होंने तुरंत इसे बनवाने का आश्वासन दिया तथा सड़क मरमत्ती का कार्य प्रारंभ हो गया।वही राजद नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि जितनी सड़क देश को जीत दिलायी थी,अबकी बार सुभाष यादव को जीत दिलाएगी।उन्होंने बताया कि सुभाष यादव ही एक ऐसे नेता हैं जो चतरा लोकसभा में सम्पूर्ण विकास कर सकते है।मौके पर ग्रामीण दुर्गेश पासवान,अनिल पासवान,दुलेश्वर साव,रघु दांगी,रमेश,विजय दांगी,रामस्वरूप ,रामोतार ,समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

समारोहपूर्वक मनाय गया विश्व स्तनपान दिवस, दर्जनों बच्चों का कराया गया अन्न प्रासन




चतरा। उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए प्रषिक्षण भवन में विष्व स्तनपान दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निदेषक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी सीडीपीओ, सेविका, सहरयीका व पोषण सखी शामिल थे। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही बताया गया कि मां का दूध पीने वाले बच्चों का मानसिक विकास स्तनपान न करने वाले बच्चों की अपेक्षा अधिक होती है। मां के दूध में सारे आवष्यक पोषक तत्व पाए जाते है। साथ ही षिषुओं को अनेक संक्रमणों से बचाता है, विषेषकर दस्त एवं न्यूमोनिया से। दूध बच्चें के बेहतर विकास में सहायक होता है। इससे षिषु की भावनात्मक जरूरत भी पूरी होती है तथा माँ एवं षिषु के बीच का प्यार भरा रिष्ता बनता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अन्न प्रासन एवं गोद भराई कार्यक्रम की गई। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में हेल्दी बेबी को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविका, सहायीका व पोषण सखी सहीत 18 को समारोह में पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्टाॅल लगाया भी लगाया गया था।
नोटः-फोटो स्तनपान समारोह में मंचासीन डीसी व अन्य
POST XHR https://play.google.com/log?format=json&hasfast=true&authuser=0 [HTTP/2.0 200 OK 228ms]

मनचलों के हरकत से परेशान है छात्राएं

कैप्शन जोड़ें


चतरा: -शहर के सड़कों पर मनचलों के आतंक से छात्राओं को अक्सर ही शर्मसार होना पड़ रहा है। वहीं, प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। मनचलों व मजनुओं की हरकतों के प्रति प्रशासनिक उदासीनता कहीं नारी शिक्षा में बाधक न बन जाए, कहा नहीं जा सकता।हालाँकि स्थानीय पुलिस ने मनचलों से मुक्ति के लिए एक अभियान चलाया गया था, लेकिन अभियान भी सुस्त पड़ गया है।

घर से पढ़ाई को निकली लड़कियां जब शहर की सड़कों से गुजरती है तो मनचलों द्वारा न सिर्फ फब्तियां कसी जाती है बल्कि मोबाईल द्वारा गंदे गाने भी बजाये जाते है। सूत्रों की माने तो इनके हरकतों के निशाने पर  शहर के राजा तालाब , चतरा महाविद्यालय चतरा,की छात्राएं सर्वाधिक रहती है। मनचलों के कारगुजारियों से त्रस्त छात्राओं के प्रति प्रशासनिक उदासीनता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाने से महज 300 गज की दूरी पर स्थित राजा तालाब के पास लफंगों का जमावड़ा लगा रहता है।जहां पर लफंगों के द्वारा गांजा वगैरा का सेवन किया जाता है।  बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं मिल पाती है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ छात्रों ने बताया कि शहर की सीमा में प्रवेश के साथ ही मनचलों का कहर शुरु हो जाता है। लफंगों का हमेशा महाविद्यालय परिसर व कोचिंग संस्थानों व उनके रास्ते के आसपास इनका जमावड़ा लगा रहता है। जहां से छात्राओं के निकलते ही उन पर फब्तियां कसना व मोबाइल द्वारा गंदी हरकतें करना शुरु कर देते है। यहीं नहीं, शहर की मुख्य मार्गो पर गुजरने वाले यात्री वाहनों की छतों पर बैठे शरारती तत्वों द्वारा पूरे मार्ग में हूटिंग भी की जाती है। कुछ इलाके में टाइगर पुलिस घूमते हैं, लेकिन लफंगे किस्म के लोग पुलिस को देखते ही रफ़ू चक्कर हो जाते है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...