आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी बना अन्य विद्यालयों के लिये आदर्श

चतरा/इटखोरीः जंहा अभी इटखोरी प्रखंड के सभी विद्यालयों में मधयाह्न भोजन नही चलने की खबर चारों ओर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वहीं राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी ने सबों के लिये बेहतर उदाहरण प्रस्तुत की है। प्रति दिन बच्चों को पोषक आहार उचित मात्रा में भोजन के रूप में उकत विघायल में अध्ययनरत बच्चों को दिया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र राम ने बताया कि कठनाई यहां भी हो रही थी, किन्तु संघर्ष से जीत हासिल कर आगे बढ़ना ही लक्ष्य की प्राप्ति की पूंजी है और इस कठनाई को हमसब ने मिल कर बच्चों के लिए दूर करने की ठानी ओर देर सबेर विभाग से आवंटन मिलता ही है तो क्यों ना हमसब बच्चों के लिये इस मुश्किल से निकालने के लिये थोड़ा संघर्ष और इंतजार करें। मुश्किल वक्त को बहाना बनाने से कोई फायदा नही, इसी लिए हमने मधयाह्न भोजन शुरू करवा दिया है। आवंटन जल्द मिलने की बात भी कही गयी है। बच्चे नीचे बैठ करते है भोजन। बच्चे विद्यालय भवन परिसर में नीचे बैठ भोजन कर रहे थे इस पर जब प्रश्न किया गया तो विद्यालय के शिक्षकों के तरफ से जवाब मिला कि बच्चों की संख्या अधिक है और एक जगह बैठने की कोई व्यवस्था नही है। हम वैकल्पिक व्यवस्था जल्द करलेंगे और विभाग को पत्र लिख अनुरोध कर स्थाई व्यवस्था की मांग की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...