जे एन वि में युवा सांसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन


चतरा :- जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को 22वीं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झाविमो नेता सत्यानंद भोक्ता तथा विशिष्ट अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के संभागीय पदाधिकारी रतन लाल माली थे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता के लिए बच्चों की गठित टीम को संसदीय कार्यवाही शुरू की गई। गठित टीम में एक सत्ता पक्ष का तथा दूसरा विपक्ष का था। सत्ता पक्ष से कुल 31 सदस्य थे। वहीं विपक्ष सदस्यों की संख्या 30 रखी गई थी। कार्यवाही शुरू होने के बाद एक से डेढ़ घंटे तक दोनों ओर से खूब तर्क और वितर्क हुआ। इस दौरान बुनियादी समस्याओं से लेकर देश-विदेश के मामले तक उठाए गए। विपक्ष के एक-एक सवालों को सत्ता पक्ष ने पूरी शालीनता से जवाब दिया। संसदीय कार्यवाही समाप्त होने के बाद बच्चों द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी। उसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा परिणाम की घोषणा करते हुए बेहतर तर्क-वितर्क करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में स्कूल के प्राचार्य देवेश नारायण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका पूर्व मंत्री व संभागीय पदाधिकारी निभा रहे थे। समारोह में लातेहार जेएनवी के प्राचार्य विनोद मंडल, नगर अध्यक्ष गुंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, डीएवी चतरा के प्राचार्य मो. एजाज अहमद, एससी रॉय, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक चौरसिया, तरुण कुमार, अखिलेश कुमार, अपूर्वा भारद्वाज, एजाज खान, निलिया तिर्की, कुमारी पदमिनी समेत अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...