पिछले कई वर्षों से ग्रामीण थे काफी परेशान
चतरा:-देश
को जीताने वाली जितनी सड़क की स्थिति पिछले कई वर्षों से हार रही थी, लेकिन
किसी भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक सड़क की ओर ध्यान नहीं
दिये, जिसके कारण लगभग दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना
करना पड़ता था।इस संबंध में टिकर गांव निवासी मंटू लाल ने बताया कि इस सड़क
में पिछले वर्ष धान रोपा गया था, ताकि यहां के सासंद व विधायक को इस सड़क पर
धान रोपने की खबर जानकर सड़क मरमत्ती का कार्य कराया जा सके,लेकिन इसके बाद
भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ।लेकिन समाजसेवी सुभाष यादव को इस सड़क की दुर्दशा
जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा दिया गया, उन्होंने तुरंत इसे बनवाने का
आश्वासन दिया तथा सड़क मरमत्ती का कार्य प्रारंभ हो गया।वही राजद नेता
योगेंद्र यादव ने कहा कि जितनी सड़क देश को जीत दिलायी थी,अबकी बार सुभाष
यादव को जीत दिलाएगी।उन्होंने बताया कि सुभाष यादव ही एक ऐसे नेता हैं जो
चतरा लोकसभा में सम्पूर्ण विकास कर सकते है।मौके पर ग्रामीण दुर्गेश
पासवान,अनिल पासवान,दुलेश्वर साव,रघु दांगी,रमेश,विजय दांगी,रामस्वरूप
,रामोतार ,समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें