समारोहपूर्वक मनाय गया विश्व स्तनपान दिवस, दर्जनों बच्चों का कराया गया अन्न प्रासन




चतरा। उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए प्रषिक्षण भवन में विष्व स्तनपान दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निदेषक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी सीडीपीओ, सेविका, सहरयीका व पोषण सखी शामिल थे। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही बताया गया कि मां का दूध पीने वाले बच्चों का मानसिक विकास स्तनपान न करने वाले बच्चों की अपेक्षा अधिक होती है। मां के दूध में सारे आवष्यक पोषक तत्व पाए जाते है। साथ ही षिषुओं को अनेक संक्रमणों से बचाता है, विषेषकर दस्त एवं न्यूमोनिया से। दूध बच्चें के बेहतर विकास में सहायक होता है। इससे षिषु की भावनात्मक जरूरत भी पूरी होती है तथा माँ एवं षिषु के बीच का प्यार भरा रिष्ता बनता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अन्न प्रासन एवं गोद भराई कार्यक्रम की गई। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में हेल्दी बेबी को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविका, सहायीका व पोषण सखी सहीत 18 को समारोह में पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्टाॅल लगाया भी लगाया गया था।
नोटः-फोटो स्तनपान समारोह में मंचासीन डीसी व अन्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...