जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पूर्ण रूप से लॉक डाउन,आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है, इसलिए पुलिस का सहयोग करे व घरों में रहे: थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक





 जगन्नाथपुर (चाईबासा) कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जगन्नाथपुर पुलिस जगन्नाथपुर बाजार एवं आसपास पूर्ण रूप क्षेत्र में लॉक डाउन का अदेश को लागु कराते हुए पूर्ण रूप से ताला बंदी करा रखा है। 


साथ ही जरूरत की सामानों को लेने वाले लोगों को दुकानों पर हर एक मिटर की दुरी पर कपार लग कर सामान खरिदने का निर्देश दिया गया।तथा दो पहिया व चार पहिया वाहन के चालकों को भी स्खत निर्देश दिया गया की अनावश्यक रूप से सड़क पर ना घुमे। अपने परिवार के साथ समय बिताये घर में। लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशाषन द्वारा ऐहतिहात को जारी किया गया दिशा र्निदेश का पूर्ण रूप से पालन करें और जिला प्रशाषन को सहयोग करें
वहीं जगन्नाथपुर वासियों से जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक द्वारा अपील किया गया की आपकी सुरक्षा हम सबों की जिम्मेवारी है इसलिए आप जिला प्रशाषन व पुलिस प्रशाषन को सहयोग करें और घरों शें रहें।


थाना प्रभारी मोदक के साथ स अ नि उमेश प्रासाद, तारकनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह, हवलदार जोगेश्वर मेहता एवं जिला बल के जवान शामिल थे।



छत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन 11,12 व 13 अप्रैल को* *अधिवेशन की तैयारी जूटे नए सभापति गोपाल सिंह* समाज के लोगो से भिड़ से अलग रहकर कोरोना से बचने की दी सलाह

*छत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन 11,12 व 13 अप्रैल को*

*अधिवेशन की तैयारी जूटे नए सभापति गोपाल सिंह*

समाज के लोगो से भिड़ से अलग रहकर कोरोना से बचने की दी सलाह


कान्हाचट्टी (अभिषेक कुमार सिंह):- उतरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासभा दहेज उन्मूलन समिति का वार्षिक अधिवेशन हजारिबाग के बरही के कटियोन गांव में आगामी 11,12 व 13 अप्रैल को आयोजित की गई है।जिसकी तैयारी समाज के नव चयनित सभा पति गोपाल सिंह ने हजारीबाग,चतरा,कोडरमा एवं रामगढ़ जिले के क्षत्रिय बाहुल गाँवों में जाकर आगामी बैठक को सफल बनाने का आह्वान कर रहे है।इसी बैठक को सफल बनाने के लिए  मंगलवार को  दहेज उन्मूलन समिति क्षत्रिय महासभा के सभापति श्री गोपाल सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पिपरा एवं डोका में समाज का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें 80 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किए।एवं उन्होंने समाज के लोगों से कोरोना वाइरस को लेकर समाज के लोगों से भिड़ भाड़ वाले इलाके से दूर रहने का आग्रह किया है।ताकि समाज के किसी भी ब्यक्ति तक कोरोना नहीं पहुंच पाए। मौके पर त्रिभुवन सिंह लखन सिंह मनोज सिंह सत्येंद्र सिंह कामाख्या सिंह कैलाश सिंह शंकर सिंह सत्येंद्र सिंह प्रमोद कुमार सिंह एवं अन्य लोगों ने उपस्थित थे और लोगों ने कहा कि हम लोग बढ़-चढ़कर समाज के लिए काम करेंगे और समाज हमारा प्रगति करेगा।

मुर्गी सेड निर्माण में लाभुक को नही मिला पैसा, जबकि ढाई वर्ष पूर्व हो चुका है भुगतान, मुखिया ने कहा लिपिकीय मिस्टेक






चतरा:-जिले के  पत्थलगडा प्रखंड के  नावाडीह पंचायत के अंतर्गत  बाजोबार गांव निवासी प्रयाग दांगी की पत्नी मालती देवी का मुर्गी सेड  तीन साल पहले 31 दिसंबर2016को प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश पुर्नेन्दु के द्वारा प्रशासनिक स्वीकीर्ती दिया गया था।इसके बदले में लाभुक मालती देवी से गाँव के ही नरेश प्रसाद के द्वारा 3000रुपया लिया गया था।प्रशाशनिक स्वीकृति के बाद मालती देवी को कहा गया कि बिना मुर्गी सेड बनाये पैसा नही मिलेगा।जिसके बाद में मालती देवी कर्जा खोज कर मुर्गी सेड का निर्माण कर ली ,लेकिन आज तक मालती देवी को  एक रुपया भी नसीब नही हुआ ।तीन साल गुजर गया जबकि रोजगारसेवक ,मुखिया पंचायत सेवक के द्वारा लाभुक मालती देवी के  नाम से सारा रुपया निकाल लिया गया।  लाभुक मालती देवी मुखिया के पास जाते जाते थक गई मुखिया से केवल तीन साल  से आश्वासन मिलते गया की तुम्हारा कागज लगा दिये हैं लाभुक आज तक इंतजार कर रही है की आज रुपया मिलेगा कल रुपया मिलेगा। इसी तरह इंतजार करते करते तीन साल गुजार दी ,लेकिन रुपया नही मिला। इस बात को वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।इस मामले में पंचायत के मुखिया से बात किया गया था तो उन्होंने बताया कि पैसा का निकासी लिपिकीय मिस्टेक के कारण चौथा गांव के मालती देवी के वर्क कोड में पैसा डाल दिया गया था।उसके बाद में मनरेगा में पैसा नही रहने के कारण नही दिया गया है।अब पैसा आया है तो लाभुक पैसा लेने के लिए तैयार नहीं है।जबकि इस मामले में समाजसेवी सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र दांगी एंव पंसस राजेश कुमार का कहना है कि हमलोगों के द्वारा मामले को गंभीरता से लेने के बाद सभी लोग हरकत में आया है और लाभुक को पैसा देकर मामले को सुलझाना चाह रहे हैं।राजेश कुमार का कहना है कि मुखिया का लिपिकीय मिस्टेक कहना सिर्फ बहाना है।मुखिया जब भौचर पर हस्ताक्षर कर रहे थे उस समय पर ध्यान नहीं दे रहे थे।और उसके बाद भी तीन साल से नही मालूम था, जब हमलोगों के द्वारा मामला उठाया गया तो मिस्टेक सामने आने लगा है।उससे पहले सिर्फ टाल मटोल किया जा रहा था।

बिजली की समस्या से मचा हहाकार


रांची:- झारखंड में सरकार बदलने वह पूर्वर्ती सरकार की डीवीसी के बकाया पैसे को लेकर हुई मामले में झारखंड के 7 जिलों में बिजली मात्र 6 घंटा दिया जा रहा है । जिसके कारण इस 7 जिलो के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वर्ती सरकार की कार्यशैली को देखते हुए जनता ने हेमंत सोरेन को नया जनादेश दिया। इसके बावजूद मौजूदा सरकार इस समस्या पर समाधान नहीं करते हैं तो जनता को आक्रोशित होना लाजमी है । बिजली कटौती से 7 जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। यही स्थिति रहा तो कुछ ही दिनों में बिजली की समस्या जन आंदोलन का रूप ले लेगी ।वही सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि यह समस्या भाजपा सरकार की देन है ,जबकि विपक्षी पार्टियों का कहना है कि मौजूदा सरकार की नाकामी के कारण 7 जिलों में बिजली कटौती किया गया है। आइए देखते हैं कि कौन-कौन नेता क्या करते हैं।

हेमंत सोरेन सरकार की यही विकास है।बिजली की समस्या अभी झांकी है, भ्र्ष्टाचार की पूरी समस्या अभी बाकी हैं।बिजली की समस्या का निदान नही हुआ तो भाजपा पार्टी के लोगो के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जनार्दन पासवान, पूर्व विधायक चतरा विधानसभा
                                                      
हेमंत सोरेन को इस समस्या पर बहुत जल्द समाधान करने की जरूरत है।पिछले सरकार की समस्या ही भुगतना पड़ रहा है।रामाशीष कुमार जदयू जिलाध्यक्ष ,चतरा



बिजली नहीं आने से मोबाइल चार्ज नहीं हो, कारोबार प्रभावित हो रहा है।इस समस्या से सरकार को बहुत जल्द निपटना चाहिए।समाजसेवी गब्बर सिंह उर्फ आकाश कुमार, चतरा


सरकार इस समस्या पर ध्यान दे रही है बहुत जल्द समाधान कर रही है।इस मामले में मुख्यमंत्री एंव श्रम व प्रशिक्षण मंत्री ने अपना मंतव्य दे चुके है। नवल किशोर यादव, राजद जिलाध्यक्ष चतरा



ज्ञात हो कि डीवीसी  बिजली आपूर्ति कमांड एरिया झारखंड के  सात जिला हजारीबाग चतरा कोडरमा रामगढ़ बोकारो धनबाद और गिरिडीह में प्रतिदिन 18 घंटा बिजली कटौती करेगी डीवीसी का जेवीएनएल पर 4955 करोड़ रुपैया का बकाया है डीवीसी ने 25 फरवरी 2020 भुगतान करने का डेट लाइन निर्धारित किया था बकाया बिल का भुगतान नहीं होने पर 50% बिजली कांटे की सूचना दी थी डीवीसी 10 मार्च 2020 से बिजली कटौती शुरू कर दिया है  डीवीसी झारखंड में 300  एमभीए बिजली आपूर्ति जेभीएनएल को करती है जेभीएनएल झारखंड के 7 जिलों में  घर घर बिजली आपूर्ति करती है डीवीसी बिजली आपूर्ति का बिल बकाया होने के कारण बिजली कटौती का कार्य शुरू कर दिया है। इससे सातों जिलों में हाहाकार मच गई है डीवीसी के कमर्शियल विभाग ने पत्र जारी कर सभी जिलों में बिजली कटौती का समय भी निर्धारित कर दिया है प्रत्येक 6 घंटे में मात्र 2 घंटा बिजली आपूर्ति की जाएगी इस तरह 24 घंटे में हर 6 घंटे के बाद 2 घंटा बिजली आपूर्ति होगा सभी जिलों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है बिजली काटने और आपूर्ति करने का इधर डीबीसी के अधिकारियों जेवीएनएल के अधिकारियों ने अलग-अलग  पुष्टि किया है हजारीबाग के बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पीएच सिंह ने बताया कि डीवीसी ने बिजली कटौती शुरू कर दिया है।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह

चतरा:- सदर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विद्यालय के अध्यक्ष रामाशीष कुमार व विद्यालय के छात्राएं एवं विद्यालय कर्मी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन करने के बाद  विद्यालय से होली पर्व को देखते हुए छुट्टी  कर दिया गया।

यज्ञ से निकलने वाली खुशबू और अग्नि से निकलने वाला धुआं वातावरण का करता है शुद्धिकरण :- बिरजू तिवारी

(अभीषेक सिंह कान्हाचट्टी)

कान्हाचट्टी : कान्हाचट्टी प्रखण्ड के बड़वार में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ में पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिरजू तिवारी,इस दौरान श्री तिवारी ने यज्ञ साला में माथा टेका और प्रखण्ड वासियों की सुख चैन की कामना की,तत्पश्चात श्री तिवारी ने भजन एवं आध्यात्मिक प्रवचन,एवम क्षेत्र के वातावरण से मंत्रमुग्ध हुए।और कहा कि यज्ञ करने से जहां मनुष्य को कई जन्मों के कर्मों का फल मिलता है, वहीं यज्ञ से निकलने वाली खुशबू और अग्नि से निकलने वाला धुआं वातावरण का शुद्धिकरण करता है। जिस क्षेत्र में यज्ञ हो रहा होता है उसके आसपास का वातावरण भक्तिमय और स्वच्छ हो जाता है।श्री तिवारी ने आगे कहा कि कलयुग के इस दौर में मनुष्य को अपना जीवन सफल बनाना है तो वह धर्म के कार्य में जरूर जुड़े। इस अवसर पर बड़वार निवासी संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों और प्रखण्ड की जनता के सहयोग से हम सभी यह यज्ञ 27वर्ष पूर्व से ही शुरुवात किए है इसमें प्रखण्ड की जनता और समाज का अपार सहयोग आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि रोजाना होने वाले यज्ञ में आहुति डालकर पुण्य के भागी बने। मौके पर रतन सिंह, पवन सिंह, आचार्य उमेश पाण्डेय, प्रदीप सिंह, अवधेश सिंह  (गुजून ),प्रकाश राम,संजय सिंह आदि उपस्थित थे l

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...