जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पूर्ण रूप से लॉक डाउन,आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है, इसलिए पुलिस का सहयोग करे व घरों में रहे: थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक





 जगन्नाथपुर (चाईबासा) कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जगन्नाथपुर पुलिस जगन्नाथपुर बाजार एवं आसपास पूर्ण रूप क्षेत्र में लॉक डाउन का अदेश को लागु कराते हुए पूर्ण रूप से ताला बंदी करा रखा है। 


साथ ही जरूरत की सामानों को लेने वाले लोगों को दुकानों पर हर एक मिटर की दुरी पर कपार लग कर सामान खरिदने का निर्देश दिया गया।तथा दो पहिया व चार पहिया वाहन के चालकों को भी स्खत निर्देश दिया गया की अनावश्यक रूप से सड़क पर ना घुमे। अपने परिवार के साथ समय बिताये घर में। लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशाषन द्वारा ऐहतिहात को जारी किया गया दिशा र्निदेश का पूर्ण रूप से पालन करें और जिला प्रशाषन को सहयोग करें
वहीं जगन्नाथपुर वासियों से जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक द्वारा अपील किया गया की आपकी सुरक्षा हम सबों की जिम्मेवारी है इसलिए आप जिला प्रशाषन व पुलिस प्रशाषन को सहयोग करें और घरों शें रहें।


थाना प्रभारी मोदक के साथ स अ नि उमेश प्रासाद, तारकनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह, हवलदार जोगेश्वर मेहता एवं जिला बल के जवान शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...