यज्ञ से निकलने वाली खुशबू और अग्नि से निकलने वाला धुआं वातावरण का करता है शुद्धिकरण :- बिरजू तिवारी

(अभीषेक सिंह कान्हाचट्टी)

कान्हाचट्टी : कान्हाचट्टी प्रखण्ड के बड़वार में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ में पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिरजू तिवारी,इस दौरान श्री तिवारी ने यज्ञ साला में माथा टेका और प्रखण्ड वासियों की सुख चैन की कामना की,तत्पश्चात श्री तिवारी ने भजन एवं आध्यात्मिक प्रवचन,एवम क्षेत्र के वातावरण से मंत्रमुग्ध हुए।और कहा कि यज्ञ करने से जहां मनुष्य को कई जन्मों के कर्मों का फल मिलता है, वहीं यज्ञ से निकलने वाली खुशबू और अग्नि से निकलने वाला धुआं वातावरण का शुद्धिकरण करता है। जिस क्षेत्र में यज्ञ हो रहा होता है उसके आसपास का वातावरण भक्तिमय और स्वच्छ हो जाता है।श्री तिवारी ने आगे कहा कि कलयुग के इस दौर में मनुष्य को अपना जीवन सफल बनाना है तो वह धर्म के कार्य में जरूर जुड़े। इस अवसर पर बड़वार निवासी संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों और प्रखण्ड की जनता के सहयोग से हम सभी यह यज्ञ 27वर्ष पूर्व से ही शुरुवात किए है इसमें प्रखण्ड की जनता और समाज का अपार सहयोग आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि रोजाना होने वाले यज्ञ में आहुति डालकर पुण्य के भागी बने। मौके पर रतन सिंह, पवन सिंह, आचार्य उमेश पाण्डेय, प्रदीप सिंह, अवधेश सिंह  (गुजून ),प्रकाश राम,संजय सिंह आदि उपस्थित थे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...