बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, पंचायत सेवक, पेंशन के नाम पर कर रहे है एक हजार रुपये की उगाही

चतरा:-सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में भ्र्ष्टाचार किस तरह मुँह चढ़कर बोल रहा है ।यह देखने के लिए टिकर पंचायत जाना होगा।इस पंचायत के पंचायत सेवक बुजुर्गों से वृद्धा पेंशन के नाम पर एक हजार रुपये 5 माह पूर्व ले लिए, लेकिन अभी तक पेंशन नही हुआ है और ना ही इन लोगो का पैसा वापस हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि जिससे कर्ज लेकर पंचायत सेवक को दिये थे वो मांग रहे हैं।इसके अलावा मुखिया के खिलाफ भी आरोप लगाया है कि पेंशन योजना में पैसा की मांग किया है, लेकिन नही दिये हैं।अब इन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बच रहा है।इन्ही सभी कारणों से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को उपायुक्त से मिलकर अपना आपबीती सुनाई है।हालांकि इस संबंध में पंचायत सेवक विनय कुमार से पूछे जाने पर कहा कि पेंशन योजना में पैसा लेने की मामला निराधार है।उन्होंने ने बताया कि कुछ समय पहले उपायुक्त के पास से पेंशन के लिए आदेश दिया गया था, लेकिन फॉर्म गलत होने के कारण इन लोगो का फिर से फॉर्म भरना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...