छात्र-छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण

चतरा :जिले के कुंदा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में एक से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन के लिए स्कूल बैग दिया गया। जिसमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बानासाम और उत्क्रमित उच्च  विद्यालय मेदवाडीह में बच्चों को  स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा कक्षा एक से आठ वर्ग के बच्चों के बीच बैग वितरण किया गया। वितरण बौधाडीह पंचायत मुखिया बबिता देवी,समाजसेवी बिनोद साव, वार्ड सदस्य शंकर यादव के हाथों किया गया।वही वितरण के मौके पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों ने कहा कि सरकार का सराहनीय प्रयास है।जहां बच्चों को नि:शुल्क भोजन, ड्रेस, किताब व बैग दिया जा रहा है। इससे गरीब तबके के परिवार तक आसानी से शिक्षा पहुंच पा रहा है।वही स्कूली बैग पाकर बच्चे खुशी से खिलखिलाते दिखे।इस मौके पर बानासाम स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद पासवान, मेदवाडीह स्कूल के अमर विश्वकर्मा, शिक्षक अमित कुमार ,अजय यादव, संतोष यादव,विजय गुप्ता समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...