समाहरणालय में लगा जनता दरबार,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने ग्रामीणों की सुनी फरियाद



लातेहार:-समाहरणालय में मंगलवार को जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार में डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की फरियाद सुना एवं समस्या समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में पहुंचे ग्रामीणों को निदेशक श्री सिंह ने केन्द्र एवं राज्य सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं लाभ उठाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जनता दरबार में हेरहंज प्रखंड के हुम्बू कुसूमटोली निवासी कांति कुमारी लकड़ा ने आवेदन देकर जल मीनार निर्माण के बाद से पानी नहीं दिए जाने  एवं  निर्माण जलमीनार को चालू करवाने मांग की। अपने आवेदन के माध्यम से कांति लकड़ा ने बताया कि अनाबद्ध निधी से वर्ष 2018-19 में जलमीनार का निर्माण किया गया था ,लेकिन निर्माण के बाद से कभी भी पानी नहीं निकला,उसने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग में कई बार सूचना दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिस पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने बीडीओ को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने  का निर्देश दिया। बालूमाथ प्रखंड के दिरीदाग के ग्रामीणों ने आवेदन देकर वनपटृा की मांग की जिस पर निदेशक डीआरडीए के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया गया। सदर प्रखंड रिचुघुटा निवासी अजय राम ने आवेदन देकर अपने पुत्र अभिषेक कुमार के आंख खराब होने एवं इलाज के लिए सहायता की मांग की। जिस पर निदेशक के द्वारा सीएस को इलाज के लिए आवेदन प्रेषित कर दिया गया। जनता दरबार में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन,पेंशन,राशन समेत दर्जनों मामले आए जिस पर डीआरडीए निदेशक श्री सिंह के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, जिला सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा तिवारी समेत ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...