आरा पंचायत के मुखिया भीम यादव ने उपायुक्त से आवेदन लिखकर क्रशर व प्लांट बंद करने की किया मांग

चतरा:-सदर प्रखंड के आरा पंचायत के मुखिया भीम यादव ने सिंह कंट्रक्शन के क्रशर वा प्लांट को बंद करने को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन लिखा है। आवेदन में आरा पंचायत के मुखिया भीम यादव ने कहा है कि सिंह कंट्रक्शन का क्रशर वा प्लांट अवैध रूप से होलमगड्डा खुर्द गांव के खाता नंबर 23 एवं प्लॉट नंबर 378 में संचालित है। जो पूर्ण रूप से अवैध है । उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि सिंह कंट्रक्शन के क्रेशर व प्लांट से महज 50 मीटर के दूरी में आदिम जनजाति बिरहोर रहते हैं एंव 100 मीटर के अंदर उपजाऊ जमीन है, ऐसी स्थिति में क्रेशर चलाने की अनुमति नहीं मिलती है। उन्होंने आगे कहा है कि क्रशर के संचालन से आस पास में काफी धूल उड़ता है।इस समस्या को  लेकर क्रशर के मालिक निर्मल सिंह को मोबाइल के माध्यम से कहा गया था कि प्रत्येक दिन तीन से चार बार पानी का छिड़काव करें लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मान कर मनमाने ढंग से क्रशर व प्लांट का संचालन कर रहे हैं।मुखिया ने आगे कहा है कि क्रशर से उड़ने वाले धूल के कारण आदिम जनजाति बिरहोर परिवार समेत अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है।क्रशर खुलने के बाद से कई लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित है। मुखिया ने आवेदन का प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार वह खनन विभाग को भी दिए हैं। अब देखना यह होगा कि मुखिया के आवेदन पर करवाई होता है या फिर अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...