चतरा-- शनिवार को झारखंड विकास मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम के आवास पर हुई।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पांडे और संचालन जिला महासचिव सुभाष सिंह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 फरवरी को विलय समारोह में हजारों की संख्या में चतरा जिला से कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे। बैठक में केंद्रीय सदस्य चन्द्रपाल पाठक, मनोज सिंह, जीतन राम,जेवीएम वरिष्ठ नेता सलीम अख्तर, जिला उपाध्यक्ष आलोक रंजन,जिला सचिव कुलदीप रजक, मनोज यादव, प्रदीप ठाकुर,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सैयद वसीम अकरम, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बासुदेव दांगी, प्रखंड अध्यक्ष अनिल पाठक, नंदकिशोर सिंह,बीरेंद्र यादव,मनीष सिंह, आदित्य सिंह, शंकर सेन सुमन,कृष्णा दास,मोहम्मद आरिफ, अशोक भोक्त समेत कई लोग उपस्थित थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
जेवीएम जिला कार्य समिति की हुई बैठक , विलय समारोह में हजारों कार्यकर्ता जाएंगे रांची
चतरा-- शनिवार को झारखंड विकास मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम के आवास पर हुई।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पांडे और संचालन जिला महासचिव सुभाष सिंह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 फरवरी को विलय समारोह में हजारों की संख्या में चतरा जिला से कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे। बैठक में केंद्रीय सदस्य चन्द्रपाल पाठक, मनोज सिंह, जीतन राम,जेवीएम वरिष्ठ नेता सलीम अख्तर, जिला उपाध्यक्ष आलोक रंजन,जिला सचिव कुलदीप रजक, मनोज यादव, प्रदीप ठाकुर,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सैयद वसीम अकरम, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बासुदेव दांगी, प्रखंड अध्यक्ष अनिल पाठक, नंदकिशोर सिंह,बीरेंद्र यादव,मनीष सिंह, आदित्य सिंह, शंकर सेन सुमन,कृष्णा दास,मोहम्मद आरिफ, अशोक भोक्त समेत कई लोग उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें