जनता धन्यवाद यात्रा के दौरान श्रम व नियोजन मंत्री पहुँचे IRB कैम्प बोले जवानों का हालचाल जानना हमारा कर्तव्य है

हंटरगंज/चतरा :- झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोगता अपने प्रस्तावित पंचायत स्तरीय धन्यवाद यात्रा के दौरान हंटरगंज प्रखंड के सुरहुद गाँव स्थित IRB कैम्प पहुँचे। माननीय मंत्री ने कैम्प में जाकर वहाँ उपस्थित जवानों से हालचाल जाना और असुविधाओं की जानकारी ली।
माननीय मंत्री ने बताया कि आम जनता की सुरक्षा में तैनात जवान सब हमारे भाई बन्धु हैं। अपने घर परिवार को छोड़कर हमसब की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इनका हालचाल जानना, समझना हमारा कर्तव्य है।
 इस दौरान जवानों ने बताया कि हमसब को फिलहाल कोई दिक्कत कैम्प में नहीं है।
जवानों ने माननीय मंत्री को चाय बिस्किट भी खिलाया।
सभी जवानों के तरफ से हेड कांस्टेबल प्रकाश किरण ने माननीय मंत्री को कहा कि सरकार ने हम पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन देने की घोषणा की थी लेकिन इसपर कुछ भी नहीं हुआ। आप सरकार के मंत्री हैं, इसलिए इस विषय पर सरकार के स्तर पर पूरे झारखंड में तैनात पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन दिलवाने का कार्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...