पंचायत स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा में आरा पंचायत वशियो के को किया संबोधित कहा
समाज के विकास के लिए सबको आगे आना होगा :- सत्यानन्द भोगता
चतरा :-सदर प्रखंड के आरा पंचयात के अंतर्गत ग्राम मरदनपुर में आयोजित पंचयात स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कहा की जिला भर में शिक्षा ,स्वाथय,बिजली एवं पानी की समस्या दूर करना पहली प्राथमिकता है। वही मंत्री ने घोषणा की गांव की सुंदरीकरण किया जाएगा व कब्रिस्तान की घेराबंदी करने का आश्वासन दिये हैं।उन्होंने नशा मुक्त समाज से ही विकास संभव की बात कहे। समाज के विकास के लिए सबको आगे आना होगा। कोई भी गांव सड़क स्कूल पुल से वंचित नही रहेगी। मंत्री आरा पंचायत वासियों को धन्यवाद दिया।आदिवासी की परंपरागत तरीके से मंत्री का हुआ स्वागत।मंत्री ने सभी को धन्यवाद एवं 5हजार नगद राशि के रूप में पुरस्कार दिया। इस अवसर पर पंचयात मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव,राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव,अजय राम,अरुण यादव,अतिक मंसुरी, भोली प्रसाद साहू,मदन भोगता,सारोज भोगता, समेत कई लोग शामिल थे।
समाज के विकास के लिए सबको आगे आना होगा :- सत्यानन्द भोगता
चतरा :-सदर प्रखंड के आरा पंचयात के अंतर्गत ग्राम मरदनपुर में आयोजित पंचयात स्तरीय जनता धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कहा की जिला भर में शिक्षा ,स्वाथय,बिजली एवं पानी की समस्या दूर करना पहली प्राथमिकता है। वही मंत्री ने घोषणा की गांव की सुंदरीकरण किया जाएगा व कब्रिस्तान की घेराबंदी करने का आश्वासन दिये हैं।उन्होंने नशा मुक्त समाज से ही विकास संभव की बात कहे। समाज के विकास के लिए सबको आगे आना होगा। कोई भी गांव सड़क स्कूल पुल से वंचित नही रहेगी। मंत्री आरा पंचायत वासियों को धन्यवाद दिया।आदिवासी की परंपरागत तरीके से मंत्री का हुआ स्वागत।मंत्री ने सभी को धन्यवाद एवं 5हजार नगद राशि के रूप में पुरस्कार दिया। इस अवसर पर पंचयात मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव,राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव,अजय राम,अरुण यादव,अतिक मंसुरी, भोली प्रसाद साहू,मदन भोगता,सारोज भोगता, समेत कई लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें