मनरेगा योजना में व्यापक रूप से बरती गई अनियमितता की जांच को लेकर प्रतापपुर उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त को दिया आवेदन

 मनरेगा योजना में व्यापक रूप से बरती गई अनियमितता की जांच को लेकर प्रतापपुर उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त को दिया आवेदन




 चतरा :- जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित  प्रखंड प्रतापपुर  के 18 पंचायतों में मात्र आठ पंचायत को मनरेगा राशि उपलब्ध कराते हुए शेष 10 पंचायतों को नजरअंदाज करने एवम  इन 10 पंचायतों में राशि नहीं देने को लेकर प्रतापपुर प्रखंड के उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त  को आवेदन दिया है।
उपप्रमुख  के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि  प्रतापपुर प्रखंड में मनरेगा योजना वर्ष 
2019 -2020 के सभी योजनाओं की सामग्री भुगतान की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ,रोजगार सेवक , पंचायत सेवक, एवं  प्रखंड कंप्यूटर ऑपरेटर इस राशि को  दिए गए निर्देश के बावजूद घोटाले के नियत के सरकारी निर्देश के विरुद्ध लाभार्थी के खाते में राशि को ना भेजकर भेंडर के खाते में करोड़ से अधिक की राशि  को स्थानांतरित कर दिया।

उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मनरेगा योजना 2019/20 की सभी योजनाएं अपूर्ण  है जिसका अवैध रूप से भौतिक सत्यापन कर महज औपचारिकता पूरा करते हुए विकास की राशि में घोर अनियमितता बरती जा रही है।जिसके गहन जांच की मांग उन्होंने की है।
इस आवेदन की प्रतिलिपि
ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार दिल्ली, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार ,मुख्य सचिव झारखंड सरकार, तथा उप विकास आयुक्त चतरा को भी समर्पित की है। लवली देवी ने बताया की इसकी जांच को लेकर मैंने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को भी ट्वीट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...