चंदन राज यादव ने बच्चों को बैग दिये

चतरा:- प्रतापपुर प्रखंड के बरुरा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय इंद्राही और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गोडे में झारखंड सरकार के सौजन्य से स्कूली बैग का वितरण कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेहद करीबी चंदन राज यादव ने
किया। इस मौके पर चंदन ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सरकार की ओर से बच्चे को कई सारी सुविधाएं दी जा रही है। इसलिए। बच्चे को नियमित रूप से उपस्थित होकर पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा सरकार बच्चे को स्कूली ड्रेस ,किताब, साइकिल, छात्रवृत्ति, मध्यान भोजन समेत सभी सुविधा उपलब्ध कराई है। शिक्षा का गुणात्मक विकास के लिये बच्चे को सभी अभिभावक नियमित रूप से विद्यालय भेजें। श्री चंदन ने आगे कि जब तक अभिभावक जागरूक नहीं होंगे। तब तक बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा सभी अभिभावक अपने बच्चे को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। जिससे बच्चा पढ़ लिख कर अपने मां बाप तथा विद्यालय का नाम रोशन कर सके। सरकारी विद्यालय में जितनी सुविधा सरकार उपलब्ध कराई है। वह काबिले तारीफ है। आप सभी का दायित्व बनता है कि अपने बच्चे को विद्यालय में नामांकन कराएं। जिससे कोई भी बच्चा निरीक्षर नहीं रह सके। उन्होंने कहा आज के समय में शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा के बिना मनुष्य कुछ भी सफलता नहीं पा सकता है। इस अवसर पर 110 बच्चे को स्कूल बैग का वितरण किया गया। मौके पर विद्यालय के  गोडे प्रधानाध्यापक गोपाल यादव, इद्रही प्रधानाध्यापक सचिन राज, इद्रही सहायक शिक्षक विष्णुदेव यादव, गोडे सहायक शिक्षक सुधीर पासवान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत काफी संख्या में विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...