सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

चतरा/गिधौर:- उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में 12 फरवरी को गिधौर प्रखंडपरिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे आम लोगों की समस्याओं से उपायुक्त अवगत हुए।बीडीओ, सीओ समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कौशल विकास, विद्युत प्रमंडल, आपूर्ति समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। उक्त सभी विभागों में लोगों ने अपने-अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। उपायुक्त ने सभी स्टाल का एक-एक कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को लोगों को समस्याओं एवं आवेदन को प्राथमिकता देते हुए सभी का त्वरित निराकरण कर बीडीओ के माध्यम से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पदाधिकारियों के सहयोग से सभी समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया। कुछ मामलों में उन्हें आवश्यक दस्तावेज जमा करने की सलाह दी। कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें सभी तरह के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में लंबित समस्याओं का भी समाधान होगा। कार्यक्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र के गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि लोग सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। साथ हीं जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से एलइडी वाहन के माध्यम से सरकार की योजनाएं और सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...