मुर्गी सेड निर्माण में लाभुक को नही मिला पैसा, जबकि ढाई वर्ष पूर्व हो चुका है भुगतान, मुखिया ने कहा लिपिकीय मिस्टेक






चतरा:-जिले के  पत्थलगडा प्रखंड के  नावाडीह पंचायत के अंतर्गत  बाजोबार गांव निवासी प्रयाग दांगी की पत्नी मालती देवी का मुर्गी सेड  तीन साल पहले 31 दिसंबर2016को प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश पुर्नेन्दु के द्वारा प्रशासनिक स्वीकीर्ती दिया गया था।इसके बदले में लाभुक मालती देवी से गाँव के ही नरेश प्रसाद के द्वारा 3000रुपया लिया गया था।प्रशाशनिक स्वीकृति के बाद मालती देवी को कहा गया कि बिना मुर्गी सेड बनाये पैसा नही मिलेगा।जिसके बाद में मालती देवी कर्जा खोज कर मुर्गी सेड का निर्माण कर ली ,लेकिन आज तक मालती देवी को  एक रुपया भी नसीब नही हुआ ।तीन साल गुजर गया जबकि रोजगारसेवक ,मुखिया पंचायत सेवक के द्वारा लाभुक मालती देवी के  नाम से सारा रुपया निकाल लिया गया।  लाभुक मालती देवी मुखिया के पास जाते जाते थक गई मुखिया से केवल तीन साल  से आश्वासन मिलते गया की तुम्हारा कागज लगा दिये हैं लाभुक आज तक इंतजार कर रही है की आज रुपया मिलेगा कल रुपया मिलेगा। इसी तरह इंतजार करते करते तीन साल गुजार दी ,लेकिन रुपया नही मिला। इस बात को वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।इस मामले में पंचायत के मुखिया से बात किया गया था तो उन्होंने बताया कि पैसा का निकासी लिपिकीय मिस्टेक के कारण चौथा गांव के मालती देवी के वर्क कोड में पैसा डाल दिया गया था।उसके बाद में मनरेगा में पैसा नही रहने के कारण नही दिया गया है।अब पैसा आया है तो लाभुक पैसा लेने के लिए तैयार नहीं है।जबकि इस मामले में समाजसेवी सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र दांगी एंव पंसस राजेश कुमार का कहना है कि हमलोगों के द्वारा मामले को गंभीरता से लेने के बाद सभी लोग हरकत में आया है और लाभुक को पैसा देकर मामले को सुलझाना चाह रहे हैं।राजेश कुमार का कहना है कि मुखिया का लिपिकीय मिस्टेक कहना सिर्फ बहाना है।मुखिया जब भौचर पर हस्ताक्षर कर रहे थे उस समय पर ध्यान नहीं दे रहे थे।और उसके बाद भी तीन साल से नही मालूम था, जब हमलोगों के द्वारा मामला उठाया गया तो मिस्टेक सामने आने लगा है।उससे पहले सिर्फ टाल मटोल किया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...