रांची:- झारखंड में सरकार बदलने वह पूर्वर्ती सरकार की डीवीसी के बकाया पैसे को लेकर हुई मामले में झारखंड के 7 जिलों में बिजली मात्र 6 घंटा दिया जा रहा है । जिसके कारण इस 7 जिलो के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वर्ती सरकार की कार्यशैली को देखते हुए जनता ने हेमंत सोरेन को नया जनादेश दिया। इसके बावजूद मौजूदा सरकार इस समस्या पर समाधान नहीं करते हैं तो जनता को आक्रोशित होना लाजमी है । बिजली कटौती से 7 जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। यही स्थिति रहा तो कुछ ही दिनों में बिजली की समस्या जन आंदोलन का रूप ले लेगी ।वही सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि यह समस्या भाजपा सरकार की देन है ,जबकि विपक्षी पार्टियों का कहना है कि मौजूदा सरकार की नाकामी के कारण 7 जिलों में बिजली कटौती किया गया है। आइए देखते हैं कि कौन-कौन नेता क्या करते हैं।
हेमंत सोरेन सरकार की यही विकास है।बिजली की समस्या अभी झांकी है, भ्र्ष्टाचार की पूरी समस्या अभी बाकी हैं।बिजली की समस्या का निदान नही हुआ तो भाजपा पार्टी के लोगो के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जनार्दन पासवान, पूर्व विधायक चतरा विधानसभा
हेमंत सोरेन को इस समस्या पर बहुत जल्द समाधान करने की जरूरत है।पिछले सरकार की समस्या ही भुगतना पड़ रहा है।रामाशीष कुमार जदयू जिलाध्यक्ष ,चतरा
बिजली नहीं आने से मोबाइल चार्ज नहीं हो, कारोबार प्रभावित हो रहा है।इस समस्या से सरकार को बहुत जल्द निपटना चाहिए।समाजसेवी गब्बर सिंह उर्फ आकाश कुमार, चतरा
सरकार इस समस्या पर ध्यान दे रही है बहुत जल्द समाधान कर रही है।इस मामले में मुख्यमंत्री एंव श्रम व प्रशिक्षण मंत्री ने अपना मंतव्य दे चुके है। नवल किशोर यादव, राजद जिलाध्यक्ष चतरा
ज्ञात हो कि डीवीसी बिजली आपूर्ति कमांड एरिया झारखंड के सात जिला हजारीबाग चतरा कोडरमा रामगढ़ बोकारो धनबाद और गिरिडीह में प्रतिदिन 18 घंटा बिजली कटौती करेगी डीवीसी का जेवीएनएल पर 4955 करोड़ रुपैया का बकाया है डीवीसी ने 25 फरवरी 2020 भुगतान करने का डेट लाइन निर्धारित किया था बकाया बिल का भुगतान नहीं होने पर 50% बिजली कांटे की सूचना दी थी डीवीसी 10 मार्च 2020 से बिजली कटौती शुरू कर दिया है डीवीसी झारखंड में 300 एमभीए बिजली आपूर्ति जेभीएनएल को करती है जेभीएनएल झारखंड के 7 जिलों में घर घर बिजली आपूर्ति करती है डीवीसी बिजली आपूर्ति का बिल बकाया होने के कारण बिजली कटौती का कार्य शुरू कर दिया है। इससे सातों जिलों में हाहाकार मच गई है डीवीसी के कमर्शियल विभाग ने पत्र जारी कर सभी जिलों में बिजली कटौती का समय भी निर्धारित कर दिया है प्रत्येक 6 घंटे में मात्र 2 घंटा बिजली आपूर्ति की जाएगी इस तरह 24 घंटे में हर 6 घंटे के बाद 2 घंटा बिजली आपूर्ति होगा सभी जिलों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है बिजली काटने और आपूर्ति करने का इधर डीबीसी के अधिकारियों जेवीएनएल के अधिकारियों ने अलग-अलग पुष्टि किया है हजारीबाग के बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पीएच सिंह ने बताया कि डीवीसी ने बिजली कटौती शुरू कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें