छत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन 11,12 व 13 अप्रैल को* *अधिवेशन की तैयारी जूटे नए सभापति गोपाल सिंह* समाज के लोगो से भिड़ से अलग रहकर कोरोना से बचने की दी सलाह

*छत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन 11,12 व 13 अप्रैल को*

*अधिवेशन की तैयारी जूटे नए सभापति गोपाल सिंह*

समाज के लोगो से भिड़ से अलग रहकर कोरोना से बचने की दी सलाह


कान्हाचट्टी (अभिषेक कुमार सिंह):- उतरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासभा दहेज उन्मूलन समिति का वार्षिक अधिवेशन हजारिबाग के बरही के कटियोन गांव में आगामी 11,12 व 13 अप्रैल को आयोजित की गई है।जिसकी तैयारी समाज के नव चयनित सभा पति गोपाल सिंह ने हजारीबाग,चतरा,कोडरमा एवं रामगढ़ जिले के क्षत्रिय बाहुल गाँवों में जाकर आगामी बैठक को सफल बनाने का आह्वान कर रहे है।इसी बैठक को सफल बनाने के लिए  मंगलवार को  दहेज उन्मूलन समिति क्षत्रिय महासभा के सभापति श्री गोपाल सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पिपरा एवं डोका में समाज का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें 80 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किए।एवं उन्होंने समाज के लोगों से कोरोना वाइरस को लेकर समाज के लोगों से भिड़ भाड़ वाले इलाके से दूर रहने का आग्रह किया है।ताकि समाज के किसी भी ब्यक्ति तक कोरोना नहीं पहुंच पाए। मौके पर त्रिभुवन सिंह लखन सिंह मनोज सिंह सत्येंद्र सिंह कामाख्या सिंह कैलाश सिंह शंकर सिंह सत्येंद्र सिंह प्रमोद कुमार सिंह एवं अन्य लोगों ने उपस्थित थे और लोगों ने कहा कि हम लोग बढ़-चढ़कर समाज के लिए काम करेंगे और समाज हमारा प्रगति करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...