विधायक खरिद फरोख्त मामले को सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर झावियुमो ने दिया धरणा



चतरा : राज्य में विधायक खरीद फरोख्त मामले कि सीबीआई से जांच कराने कि मांग को लेकर झारखंड विकास युवा मोर्चा ने उपायुक्त कार्यालय के समिप एक दिवसीय धरना पर्दर्शन किया।धरणा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह  व  संचालन युवा केन्द्रीय सचिव बिक्की सिंह ने किया । धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि झाविमो के छह विधायको को दल बदल करवा कर भाजपा मे शामिल कराने के एवज में पैसे की लेन देन और पद का प्रलोभन देने वाले भाजपा नेताओ पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए। दल बदल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी छह विधायको की सदस्यता अविलंब रद्द होनी चाहिए। इन विधायको की दल बदल करवाने में अहम भुमिका निभाने वाले श्री रघुवर दास को मुख्यमंत्री  पद से बर्खास्त करने की मांग किये।श्री सिंह ने  कहा कि मुख्य मंत्री के पद पर आसिन होते हुए विधायको को दल बदल के लिये नगद पैसा दिया है। लोकतंत्र की मर्यादा को तार तार करने वाले भाजपा के ऐसे कइ नेता आज सत्ता के शिर्ष पद पर आसिन हैं,  ऐसे मे लोकतंत्र की रक्षा के लिये इस मामले को सी.बी.आई. से जांच की मांग राज्यपाल से झारखंड विकास युवा मोर्चा करती है , ताकि आम लोगों का लोकतंत्र पर भरोसा बनी रहे। धरना समाप्ति के बाद पांच नेताओ का प्रतिनिधिमन्डल राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ग्यापन सौपा। धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से छठु सिंह भोगता,  बालगोविन्द राम , बिनोद पांडे,  चन्द्रपाल पाठक, प्रियंका वर्मा, शारदा देवी,  सतीश सिंह, बसन्त पांडे, नेमन भारती, सुमन सिंह, सिंधु सिंह, इनामुल हक, प्रदिप ठाकुर, रविन्द्र पांडे, अजय यादव, मोनु रजक, समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...