अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चतरा:- सदर थाना पुलिश ने जिले में सक्रिय शराब तस्करो के विरुद्ध बड़ी करवाई की है,गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पुलिश निरीक्षक रामअवध सिंह के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान तस्करी के लिए बिहार ले जाये जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के खेप को पकड़ा है। एन- एच 99 चतरा गया रोड पे स्थित लघु सिंचाई पिकेट के पास से पकड़े गए शराब के खेप के साथ दो तस्करो को ग्रिफ्तार करने में सफलता हासिल की है।देखे विधायक खरीद-फरोख्त के मामले में क्या मांग किया है जेवीएम नेताओं ने पुलिश ने मौके से पिकअप वाहन भी जब्त किया है जानकारी के अनुशार पुलिश अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय शराब तस्कर हरियाणा मेड की अंग्रेजी शराब को पिकअप वाहन में लाद कर इटखोरी से चतरा के रास्ते प्रतापपुर ले जा रहे है जहां स्टॉक करने के बाद अवैध शराब को बिहार के मंडियों में खपाने की योजना है ।इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को अभियान चलाने का निर्देश दिया ,जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ लघु सिंचाई के पास पहुचे और सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया अभियान के दौरान ही चतरा से हंटरगंज की और जा रहे सफेद रंग के पिकअप वाहन को रोका गया तो वाहन चालक पुलिश को देखकर गाड़ी को लेकर भागने लगा जिसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने वाहन का पीछा कर गाड़ी समेत दो तस्करो को धर दबोचा इसके बाद वाहन की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के डल्ले से हरियाण मेड की अंग्रेजी पच्चीस कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बियर जब्त किया गया।इसके बाद पुलिश पिकअप वाहन व जब्त शराब के साथ थाना ले आयी थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करी में शामिल दोनों तस्करो व वाहन मालिक के विरुद्ध शराब तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है अभियान चलाकर वाहन मालिक को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें