समाजसेवी और राजनेता सुभाष प्रसाद यादव बन सकते हैं महागठबंधन के प्रत्यासी
चतरा: -आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक पार्टीयों में प्रत्याशियों की दौड़ प्रारम्भ है ! इस बार का चुनाव के रोचक होने की संभावना है ! अबकी बार का चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन का होगा ! देश मे मोदी लहर को रोकने के लिए विरोधी दलों ने महागठबन्धन बनाया हैं ! महागठबंधन में शामिल दल अपने अपने आधार इलाकों पर कब्जा जमाने के लिए प्रबल प्रत्याशियों पर दांव खेलने के फिराक में लगे हैं ! चतरा लोकसभा प्रारम्भ से ही राजद की सीट रही है ! राजद की ओर से दानापुर (पटना) निवासी राजद नेता और समाजसेवी सुभाष प्रसाद यादव चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रयासरत हैं ! सुभाष प्रसाद यादव महागठबंधन से प्रत्याशी के रूप में पूरी तरह से आशान्वित दिख रहे हैं ! शायद यही कारण है कि सुभाष यादव व उनके समर्थक 4 महीने से लोकसभा क्षेत्र में लोगों से मिलजुल रहे हैं और अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं ! इनके समर्थक गांव गांव घूमकर अपना आधार मजबूत करने में लगे हैं ! सुभाष यादव समर्थको की माने तो महागठबंधन की ओर से श्री यादव का टिकट तय है ! .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें