*नक्सलियों का उत्पात, ठेकेदार की पीटकर हत्या आधा दर्जन घायल*



*एसपी ने कहा कायर टीएसपीसी नक्सलियों पर होगी सख्त कार्रवाई, चल रहा विशेष अभियान*

चतरा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देर रात तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने पत्थलगडा व हंटरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में करीब एक दर्जन ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वही पुलिस मुखबिरी व लेवी की मांग को लेकर एक ठेकेदार की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार पत्थलगडा थाना क्षेत्र के मेराल पंचायत अंतर्गत मेरमगड्डा व मेराल गांव में टीएसपीसी नक्सलियों के हथियार बंद दस्ते ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की है। इस घटना में आधा दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार परिजन हजारीबाग में करा रहे हैं। इस दौरान नक्सलियों ने मेरमगड्डा गांव निवासी मनरेगा के ठेकेदार नागेश्वर गंझू का अपहरण कर उस की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। परिजनों के अनुसार नक्सली नागेश्वर पर पुलिस मुखबिरी करने और लेवी नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। भुक्तभोगी परिजनों के अनुसार हथियारबंद टीएसपीसी नक्सली उसके घर आए और नागेश्वर को अगवा कर अपने साथ घर के बगल में ही ले गए। जहां लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट कर उसकी हत्या कर दी। नागेश्वर की हत्या के बाद नक्सलियों ने मेराल गांव में भी जमकर उत्पात मचाया है। क्षेत्र में दहशत फैला कर अपने खिसकते जनाधार को पुनः हासिल करने के उद्देश्य से दस्ता ने  ग्रामीणों के साथ  बर्बरतापूर्ण मारपीट की घटना को अंजाम दीया है।  घटना के बाद जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वही पत्थलगडा थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। इलाका संवेदनशील होने के कारण भारी संख्या में सुरक्षा बलों को अभियान चलाकर नक्सलियों की धरपकड़ के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक शव मिलने की सूचना नहीं मिल पाई है। एसपी ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ऐसे कायरतापूर्ण कार्यवाही कर आम लोगों की हत्या करने वाले नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...