गिधौर प्रखंड के उपप्रमुख कोमल यादव ने प्रखण्डवासियो को छठ पूजा की बधाई दिये


बिजली की समस्या के निदान को लेकर पांच पंचायत के ग्रामीण 29 अक्तूबर को बगरा चौक पर आंदोलन करेंगे.

 चतरा /सिमरिया ;-बिजली की समस्या के निदान को लेकर पांच पंचायत के ग्रामीण 29 अक्तूबर को बगरा चौक पर आंदोलन करेंगे.
 यह निर्णय मंगलवार को शिव मंदिर परिसर में विधायक प्रतिनिधि मो इस्लाम के अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बगरा , सेरनदाग, जबड़ा, कसारी व जिरुवाखुर्द पंचायत के ग्रामीण आंदोलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर ग्रामीणों ने जोगियाडीह लावालौंग पावर सब स्टेशन से बिजली न देकर सिमरिया के रोल पावर सब  स्टेशन से बिजली बहाल करने की मांग की है.

उक्त पंचायतों में बिजली व्यवस्था लचर है. कभी तार गिर जाता है, तो कभी बिजली नहीं रहती है. बच्चों लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करनी पड़ती है.24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है. कई गांवों में सिर्फ पोल व तार लगाकर छोड़ दिया गया है.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 28 अक्तूबर तक रोल पावर सब स्टेशन से पांचों पंचायत में बिजली बहाल नहीं की गयी तो 29 अक्तूबर को बगरा चौक पर बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे. बैठक में  20 सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव पासवान,मुखिया कृष्णा साहू, तेजनारायण प्रसाद, कुलदीप यादव, मुबारक अंसारी, मो अबरार, संतोष कुमार, मो मोइन, दशरथ सिंह, मुकेश साहू, प्रभात कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार, शिवनंदन प्रसाद,संतोष गुप्ता,संतोष केसरी, घनश्याम प्रसाद आर्य, नरेश कुमार, नवीन कुमार ,दिलीप केसरी, अरबिंद ठाकुर, कविता देवी, संतोष ठाकुर विश्वेश्वर गंझू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
 

डीएसपी ने थाना गेट के पास की फल वितरण, व्रतियों से ली आशिर्वाद

!!डीएसपी ने थाना गेट के पास की फल वितरण, व्रतियों से ली आशिर्वाद!!
==
===================================

अनुज कुमार पाण्डेय


इटखोरी(चतरा):-छठ पर्व में शांति बहाल करने को लेकर चतरा डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार खुद वक्त रहते इटखोरी पहुंच गए।यहां उन्होंने थाना प्रभारी अशोक राम एवं पुलिस जवानों के साथ स्वंय  इटखोरी थाना गेट के पास से भद्रकाली मंदिर परिसर की ओर छठ पूजा के लिए जाते व्रतियों के दउरा पर फल वितरण किए।छठ परवैतियों के बीच प्रसादी(नारियल,डेम्भा,अगरबत्ती) आदि की 325 इटखोरी पुलिश लिखे थैले वितरण किया| साथ हीं व्रतियों से आशीर्वाद भी लिए।

वहीँ मौके पर श्री खेरवार ने कहा पुलिश प्रशासन आम जन मानस को बेहतर सुरक्षा व् सामाजिक सहयोग के लिए नियुक्त की गई है|साथ हीं आमजनों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए अस्ताचलगामी भगवान भास्कर से विनती किए।मालूम हो की इटखोरी पुलिश ने छठ के मौके पर नदी घाट की साफ-सफाई थाना परिसर के सामने साफ-सफाई श्रद्धा भाव से किया|जिसकी पुरे प्रखण्ड में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है|इस दरम्यान छठ की मधुर गीत भी बजाने की व्यवस्था इटखोरी पुलिश प्रशासन के द्वारा की गई थी|मौके पर थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा की इटखोरी थाना के सभी कर्मियों के आर्थिक सहयोग से यह सेवा बहाल हो सका|साथ हीं उन्होंने आगे भी इस तरह के सामजिक कार्यों में इटखोरी पुलिश के तत्पर रहने की बात कही|

 मौके पर इंस्पेक्टर निहारदेव टोप्पो,डी राम,अशोक चौबे ,एस.टुडु ,हवलदार मंजीत राम,रवि शंकर, सिपाही बिरेन्द्र रजक,बिरसा तूरी ,शम्भू यादव,संतोष कुमार  ड्राइवर अजित वर्णवाल ,उमा शंकर सिंह,मदन यादव, आदि कर्मीयों ने मिल्कर बेहतर सेवा उपलब्ध किया|

फिर चुने गये प्रभु दयाल प्रखण्ड अध्यक्ष


हंटरगंज : प्रखंड राजद की बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अबुल खैर की अध्यक्षता में हुई। इसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं से मशविरे के बाद निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल यादव को चौथी बार अध्यक्ष मनोनीत कर लिया गया। इसका समर्थन मो. कफील अहमद ने किया। पर्यवेक्षक मनोहर यादव की उपस्थिति में अध्यक्ष मनोनीत किए गए। राजद के प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार केसरी ने बेहतर कार्य का आकलन करने के लिए उन्हें फिर से यह पद सौंपा गया। बैठक में सुरेश पासवान, उमेश चंद्र पांडे, कोलेश्वर यादव, चंद्रदेव यादव, चंद्रदेव गोप, धितेश्वर यादव, संजय पासवान, रामस्वरूप पासवान, मोहम्मद वकील खान, सुकुल यादव, सीताराम यादव समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आजसू नेता दीपक शर्मा ने दिये चतरा वासियो को छठ पूजा की बधाई


जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने चतरा वासियो को दिया छठ पूजा की बधाई


जेएमएम जिला सचिव राकेश यादव ने दिये चतरा वासियो को छठ पूजा की बधाई


शिक्षक सह समाजसेवी योगेंद्र यादव ने दिये छठ पूजा की बधाई


रेंजर कैलाश सिंह ने दिये छठ पूजा की बधाई


समाजसेवी रामस्वरूप दांगी ने दिया छठ पूजा की बधाई


जेवीएम नेता रामदेव सिंह भोक्ता ने दिया बधाई


जेएमएम नेता सह प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने दिये चतरा वासियो को छठ पूजा की बधाई


राजद नेता धनेश्वर यादव ने दिया छठ पूजा की बधाई


पूर्व विधायक ने दिया छठ पूजा की बधाई


क्यो सहमे है सिमरिया के लोग,देखे



चतरा :- सिमरिया मे भाकपा माओवादी ने लम्बे समय के बाद फिर एक बार  दस्तक दे दिया है |जिससे आस-पास के लोग सहमे हुए है।जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना क्षेत्र के
      सिमरिया हनुमान मंदिर के पास बैनर टांग कर कोल प्रोजेक्ट   को दिया धमकी दिया गया है।बैनर के माध्यम से भाकपा माओवादियों ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि
 कोल वाहन के धक्के से मृतक परिवार को मुवावजा  देने की फ़रमान जारी किये है। यह मुवावजे सिर्फ 48 घंटे के अन्दर मुआबजे की राशी भुगतान करने का फरमान  जारी किया है| सबसे चौकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर बैनर टाँगे गये है वह सिमरिया थाना से महज 200 गज की दूरी पर है।हालांकि स्थानीय पुलिस किसी उपद्रवियों द्वारा किया ग।

नौनिहालो ने की छठ घाटो की सफाई

नौनिहालो ने की छठ घाटो की सफाई

चतरा :- टंडवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबीर के शिक्षकों और बाल संसद के बच्चों ने स्थानिय छठ घाट और घाट जाने वाले रास्तों पर चलाया सफाई अभियान। बच्चों और शिक्षकों ने घाट के आसपास कुदाल, कुल्हाडी और झाडू से पूरे छठ घाट को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया। बच्चो को सफाई करते देख स्थानीय ग्रामीणों में विनोद राम, बालदेव प्रजापति आदि ने भी सभी का उत्साहवर्धन सफाई कार्य कर किया। अभियान में शिक्षक अमित सिन्हा, बंधन साहु, मनोज कुमार, योगेन्द्र राणा और आनंद सिंह के साथ बाल संसद के प्रधानमंत्री नीतु कुमारी, बाल सांसद की काजल कुमार, बबीता, शालिनी, प्रशांत, अंकित, बाबी, प्रवीण, नितेश  और कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)

सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन के विरोध में निकाली गई रैली

सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन के विरोध में निकाली गई रैली

चतरा :-23 अक्टूबर को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व केंद्र सरना समिति चतरा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में आदिवासी अधिकार रैली निकाली गई। रैली सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन व भूमि अधिग्रहण के विरोध में निकाली गई थी। रैली में सरहुल टोंगरी पकरिया से सरकार विरोधी व मांगों को लेकर स्लोग लिखे तक्ष्ती हाथों में लिये व मौन धारन किए विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते समाहरणालय पहुंचे। तख्ती में लिखे स्लेगन सरकार की नीतियों की खामोश दास्तां बयान कर रही थी। रैली में शामिल महिलाएं व पुरुष शंति के साथ सड़क के दोनों किनारों पर चल रहे थे। तख्तियों में सीएनटी एसपीटी में छेड़ छाड़ बंद करो, रघुवर सरकार होश में आओ। लैंड बैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन को लूटना बंद करो। बीजेपी सरकार होश में आओ, राघवार दास मुर्दाबाद आदि नारे लिखे हुए थे। समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन परिषद व समिति के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सौंपा गया।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर हुई बैठक

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर हुई बैठक

इटखोरी:- प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर संबंधित प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया गया कि उज्ज्वला योजना की सुची में शामिल लाभुकों को जल्द से जल्द गैस कनेक्शन दिलवाने में मदद करना है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी लाभुकों को नहीं हो। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फार्म उपलब्ध करवाने की बात कही गई। वहीं अगामी 30 अक्तूबर को पंचवटी होटल में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक कि तैयारी को लेकर विचार विमर्श भी किया गया। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. मृत्युन्जय सिंह, एसी मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य सुजित भारती, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, सासंद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, धुना मुखिया मुकेश राम, सुरेन्द्र कुमार सिंह, सुधिर कुमार राय, ओमप्रकाश सिंह, शुरेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

(सभार दैनिक सन्मार्ग)

मुखिया ने छठ घाट के जर्जर सड़को को मरम्मत कराये एंव साफ-सफाई किये

मुखिया ने छठ घाट के जर्जर सड़को को मरम्मत कराये एंव साफ-सफाई किये

प्रतापपुर (चतरा )

महान पर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड के रामपुर मुखिया खेदु यादव ने jcb मशीन लगवाकर प्रतापपुर छठ घाट की जर्जर रोडो की मरम्मती व घटो की साफ-सफाई सोमवार को करवाया. मालूम हो की प्रखंड के रामपुर, प्रतापपुर व बभने पंचायत के लगभग हजारो पर्वतिन भगवान भाष्कर की अर्ध देने के लिए प्रतापपुर के सुखनदीया नदी में बने घाटों पर पहुंचते  हैं ।ऐसे मे घाटों की सफाई करवाना जरूरी है वही प्रतापपुर छठ पूजा समिति की ओर से मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर लाईट की व्यवस्था की गई है तथा भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

आजसू पार्टी केन्द्रीय सचिव अशोक गहलोत ने किया विधान सभा का दौरा

कार्यक्रम का संबोधन करते अशोक गहलौत
चतरा :आजसू पार्टी केन्द्रीय सचिव  अशोक गहलोत ने
क्षेत्र का दौरा करते अशोक गहलौत(फाइल फोटो)
22 अक्टूबर को चतरा विधानसभा का सघन दौरा किया !दौरा के क्रम मे आजसू कार्यकर्ता  हण्टरगंज प्रखंड के कटैया पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री शिव शंकर यादव के पिता  के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके शोकाकुल परिवार से मिले !हण्टरगंज प्रखंड के तिलहेत पंचायत के सेलवार मे स्व.चितामणी यादव के 14वे शहादत दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि रामशीश यादव खाध सुरक्षा एवं उपभोक्ता मामले के सदस्य भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि श्री गहलोत पहुचे ! श्री गहलोत जी ने अपने सम्बोधन मे उनके समाज के प्रति किये गये  कार्यो का उलेख करते हुए लोगों को उनके अधुरे सपनो को पुरा करने मे उन्होने हरसम्भव मदद करने कि बात कही साथ ही साथ उनके शोकाकुल परिवारों को मुलाकात कर श्री गहलौत जी के द्वारा लगाये गये उनके अदम कद प्रतिमा के पास सुदरीकरण करने का बात कहा !इनके साथ obcजिला अध्यक्ष  अजय यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा ,मुखिया बिनोद यादव ,प्रखंड कोषाध्यक्ष जोरी अरबिन्द यादव, दिलू वर्मा, रविशंकर गुप्ता एवम दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...