नौनिहालो ने की छठ घाटो की सफाई
चतरा :- टंडवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबीर के शिक्षकों और बाल संसद के बच्चों ने स्थानिय छठ घाट और घाट जाने वाले रास्तों पर चलाया सफाई अभियान। बच्चों और शिक्षकों ने घाट के आसपास कुदाल, कुल्हाडी और झाडू से पूरे छठ घाट को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया। बच्चो को सफाई करते देख स्थानीय ग्रामीणों में विनोद राम, बालदेव प्रजापति आदि ने भी सभी का उत्साहवर्धन सफाई कार्य कर किया। अभियान में शिक्षक अमित सिन्हा, बंधन साहु, मनोज कुमार, योगेन्द्र राणा और आनंद सिंह के साथ बाल संसद के प्रधानमंत्री नीतु कुमारी, बाल सांसद की काजल कुमार, बबीता, शालिनी, प्रशांत, अंकित, बाबी, प्रवीण, नितेश और कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
चतरा :- टंडवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबीर के शिक्षकों और बाल संसद के बच्चों ने स्थानिय छठ घाट और घाट जाने वाले रास्तों पर चलाया सफाई अभियान। बच्चों और शिक्षकों ने घाट के आसपास कुदाल, कुल्हाडी और झाडू से पूरे छठ घाट को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया। बच्चो को सफाई करते देख स्थानीय ग्रामीणों में विनोद राम, बालदेव प्रजापति आदि ने भी सभी का उत्साहवर्धन सफाई कार्य कर किया। अभियान में शिक्षक अमित सिन्हा, बंधन साहु, मनोज कुमार, योगेन्द्र राणा और आनंद सिंह के साथ बाल संसद के प्रधानमंत्री नीतु कुमारी, बाल सांसद की काजल कुमार, बबीता, शालिनी, प्रशांत, अंकित, बाबी, प्रवीण, नितेश और कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें