पुलिस व वन विभाग कर्मचारियों ने किया जंगल की जोताई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त

 पुलिस व वन विभाग कर्मचारियों ने किया जंगल की जोताई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त

फ़ोटो:-
कुंदा में जब्त ट्रैक्टर के साथ पुलिस व वन के पदाधिकारी


कुंदा:-पुलिस अधिक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर  कुंदा पुलिस व वन कर्मी के संयूक्त ने पोस्ता की खेती व वन भूमि पर कब्जा  पर रोक लगाने के उदेश्य से शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक गांव व इसके अंतर्गत जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया.इस दौरान सिकिदाग के जंगल से अवैध रूप से जंगल की जोताई कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.छापा मारी अभियान में शामिल टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व रेंजर रामजी सिंह ने संयूक्त रूप से कर रहे थे.छापा मारी अभियान कुंदा के आशेदिरि,खपिया,मदारपुर,लुकुईया,भौरुडीह समेत अन्य गांव के जंगल में अभियान चलाया गया.इन्होंने बताया की छापा मारी अभियान के दौरान जैसे ही टीम सिकिदाग के जंगल पहुँची  ट्रैक्टर से वन भूमि की जोताई कर रहे ट्रैक्टर छोड़ ड्रावर व अफीम माफिया भाग गए.कुछ दुरी तक टीम दौड़ाया भी पर जंगल होने के वजह से तस्कर भाग निकला.वही जब्त ट्रैक्टर को थाना लाई गई है उक्त ट्रैक्टर किसकी है,और कान्हा की है इसकी जाँच की जा रही है.इस मामले में जो भी लोग शामिल होंगे उसे बक्शा नही जाएगा.इधर थाना प्रभारी ने कहा की जिस गांव में अफीम की खेती करने के लिए खेत तैयार किया हो ओ चाहे वन भूमि हो या फिर निजी भूमि किसान स्वयं इसे नष्ट कर दे अन्यथा पकड़े जाने पर सीधी जेल की हवा खानी पड़ेगी.मौके पर वनपाल बालेश्वर राम,वनरक्षि व गार्ड शामिल हुए




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...