कोल वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, सड़क जाम
चतरा । कोल वाहन के चपेट में आने से रविवार को एक छः वर्षीय बच्ची की मौत टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिया पथ पर खधैया के समीप हो गई। मृतक बच्ची केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी बैजनाथ महतो की 6 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी थी। वह खधैया छठ पूजा में अपने मामा प्रभु महतो के घ्आई हुई थी। स्ािानिय लोगों के अनुसार बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी आम्रपाली से कोयला लेकर आ रहे हाईवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना के बाद थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। प्रंतु ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी। उनका कहना था कि मृतिका के परिजनों को पूर्व से निर्धारित मुआवजे की राशि 5 लाख रुपये तथा 7 बजे से 7 बजे तक नोइट्री लगाई जाए तभी जाम हटाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था।
चतरा । कोल वाहन के चपेट में आने से रविवार को एक छः वर्षीय बच्ची की मौत टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिया पथ पर खधैया के समीप हो गई। मृतक बच्ची केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी बैजनाथ महतो की 6 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी थी। वह खधैया छठ पूजा में अपने मामा प्रभु महतो के घ्आई हुई थी। स्ािानिय लोगों के अनुसार बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी आम्रपाली से कोयला लेकर आ रहे हाईवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना के बाद थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। प्रंतु ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी। उनका कहना था कि मृतिका के परिजनों को पूर्व से निर्धारित मुआवजे की राशि 5 लाख रुपये तथा 7 बजे से 7 बजे तक नोइट्री लगाई जाए तभी जाम हटाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें