तुलसी गंझू बने इंटक के उपाध्यक्ष
चतरा :- टंडवा मगध कोल परियोजना क्षेत्र के मासिलौंग निवासी व युवा समाजसेवी तुलसी गंझू को झारखण्ड प्रदेश के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। तुलसी गंझू कि नियुक्ती डा. प्रदीप कुमार बालमुचु आईएनटीसी अध्यक्ष द्वारा की गई है। गंझू ने अपने मनोनय की जानकारी देते हुए बताया कि टंडवा के मगध क्षेत्र में वर्तमान में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वे मजदूर एवं विस्थापित लोगों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। सीसीएल के अधिकारियों एवं सरकार की नीति से यहां के जनमानस खुश नही है। मुआवजा से लेकर अन्य सुविधाओं में लोगो में नाराजगी व्याप्त है।
चतरा :- टंडवा मगध कोल परियोजना क्षेत्र के मासिलौंग निवासी व युवा समाजसेवी तुलसी गंझू को झारखण्ड प्रदेश के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। तुलसी गंझू कि नियुक्ती डा. प्रदीप कुमार बालमुचु आईएनटीसी अध्यक्ष द्वारा की गई है। गंझू ने अपने मनोनय की जानकारी देते हुए बताया कि टंडवा के मगध क्षेत्र में वर्तमान में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वे मजदूर एवं विस्थापित लोगों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। सीसीएल के अधिकारियों एवं सरकार की नीति से यहां के जनमानस खुश नही है। मुआवजा से लेकर अन्य सुविधाओं में लोगो में नाराजगी व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें