कमल क्लब के तहत पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।
अंबाजीत के टीम ने महुगाईकला को 2-0 से हराकर पंचायत का बना चैंपियन।
बड़कागांव:-- कमल क्लब के तहत बड़कागांव प्रखंड के महुगांईकला पंचायत स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुकुलखपिया टीटीहिया टाड मैदान में आयोजित की गई। टूर्नामेंट में पंचायत के कुल 10 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट नॉक आउट सिस्टम से खेलते हुए फाइनल मैच महुगाईकला एवं अम्बाजीत के बीच खेला गया जिसमे अम्बाजीत के टीम ने 2-0 से महुगांईकला को हराकर पचायत का चैंपियन बना। पंचायत का चैंपियन अंबाजीत का टीम अब प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुखिया बिगल चौधरी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। जबकि विजेता टीम की ओर से गोल मारने वाले सिकंदर कुमार एवं संतोष कुमार को भी मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में रेफरी पंचायत समिति सदस्य विजय भुइयां ,रामनंदन सिंह एवं केदार गोप समय-समय पर मैचों को खेलाया। टूर्नामेंट सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि रामकिशोर शुक्ला पत्रकार नरेश कुमार,श्याम भार्गव, किशन शुक्ला, राजकुमार सिंह, मोहन साव्, चुरामन गोप, कजरू साव, गणेश साव, बसंत सिंह, मोहम्मद पप्पन, सतीश कुमार, धनेश्वर राम, सुबोध सिंह,सहित पंचायत के सैकड़ो प्रबुद्ध लोगों का सहयोग रहा।
अंबाजीत के टीम ने महुगाईकला को 2-0 से हराकर पंचायत का बना चैंपियन।
बड़कागांव:-- कमल क्लब के तहत बड़कागांव प्रखंड के महुगांईकला पंचायत स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुकुलखपिया टीटीहिया टाड मैदान में आयोजित की गई। टूर्नामेंट में पंचायत के कुल 10 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट नॉक आउट सिस्टम से खेलते हुए फाइनल मैच महुगाईकला एवं अम्बाजीत के बीच खेला गया जिसमे अम्बाजीत के टीम ने 2-0 से महुगांईकला को हराकर पचायत का चैंपियन बना। पंचायत का चैंपियन अंबाजीत का टीम अब प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुखिया बिगल चौधरी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। जबकि विजेता टीम की ओर से गोल मारने वाले सिकंदर कुमार एवं संतोष कुमार को भी मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में रेफरी पंचायत समिति सदस्य विजय भुइयां ,रामनंदन सिंह एवं केदार गोप समय-समय पर मैचों को खेलाया। टूर्नामेंट सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि रामकिशोर शुक्ला पत्रकार नरेश कुमार,श्याम भार्गव, किशन शुक्ला, राजकुमार सिंह, मोहन साव्, चुरामन गोप, कजरू साव, गणेश साव, बसंत सिंह, मोहम्मद पप्पन, सतीश कुमार, धनेश्वर राम, सुबोध सिंह,सहित पंचायत के सैकड़ो प्रबुद्ध लोगों का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें