श्रीराम कोचींग संस्था में होगी निःशुल्क पढ़ाई

श्रीराम कोचींग संस्था में कक्षा 6 से 10 तक का निःशुल्क पढ़ाई

चतरा:-शहर के दिभा मुहल्ले में संचालीत श्रीराम कोचींग संस्था द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को निःशुल्क पढाई कराई जा रही है। उक्त आषय की जानकारी संस्था के सदस्य चंदन कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि दिभा देवी मंडप के समिप संचालीत संस्था में एलकेजी से 10 तक की पढ़ाई कराई जाती है। इसके लिए छात्रों केा कक्षा पांच तक एक सौ रुपये शुल्क के रुप में देना पडेगा। वहीं उन्होंने कक्षा 6 से 10 तक के निःशुल्क पढ़ाई के बाबत बताया कि पहले नामांकन कराने वाले छात्रों को कुछ दिन बगैर शसुल्क की पढ़ाई कराई जाएगी। जिन छात्रों को संस्था में नामांकन कराना है वो मोबाईल 8507300431 पर संर्पक कर सकते हैं। वहीं चंदन ने आगे बताया कि संसािा में छात्रों के पढ़ाई का कार्य में शिवम कुमार व सुधांशु कुमार भी अहम योगदान दे रहे हैं। गरीब छात्रों को कोचींग में विशेष छुट दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...