प्रखण्ड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने की न्यूनतम बैलेंस चार्ज काटने पर रोक लगाने की मॉग

खातेधारीयों ने की न्यूनतम बैलेंस चार्ज काटने पर रोक लगाने की मॉग चतरा/प्रतापपुर:- बैंक खातो मे न्यूनतम बैलेंस की शर्त पुरी नही होने पर देय शुल्क काटने पर रोक लगाने की मॉग प्रखण्ड के खातेधारीयों ने की है ! इसके लिए प्रखण्ड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने चतरा उपायुक्त को आवेदन भी दिया है ! आवेदन मे कहा गया है कि ऐसे कई खातेधारी हैं जिनके पास आय के साधन नही है ! आर्थिक तंगी से गुजरते हैं ! वह इन खातों का इस्तेमाल केवल बाहर से कमाकर भेजने वाले बाल - बच्चो के पैसे पर करते हैं ! आर्थिक तंगी की वजह से न्यूनतम बैलेंस को ये लोग नही बचा पाते हैं ! ऐसे मे उन्हें न्यूनतम बैलेंस के लिए बाध्य करना उचित नही है ! आवेदन मे अब तक इस तरह की वसुली की गई रकम को वापस करने की भी मॉग की गई है ! इस सम्बन्ध मे एलडीएम चतरा से बात की तो उन्होने बताया कि अगर चेकबुक है तो न्यूनतम बैलेंस पॉच सौ रूपये रहना अनिवार्य है ! अन्यथा दो सौ रूपये बैलेंस चार्ज लगेंगे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...