गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा, सभी ने लिया गोरक्षा का संकल्प

गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा, सभी ने लिया गोरक्षा का संकल्प

चतरा:-
शनिवार को जिला मुख्यालय में गोपाष्टमी पूजा पर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गायों की शोभा यात्र गोशाला परिसर से पंडीत श्रीराम शास्त्री के नेतृत्व में निकाली गई। शोभा यात्रा केसरी चैक, मेन रोड़, पत्थलदास मंदिर और मारवाड़ी महिला होते हुए गौशाला परिसर पहुंची। उसके बाद गोरक्षणी परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सदर एसडीओ एनके लाल एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में नपा अध्यक्ष यमुना प्रसाद उपस्थित थे। एसडीओ श्री लाल ने कहा कि गाय माता के समान है। उसकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य बनता है। वर्तमान परिवेश में गाय तो लोग रखते हैं, लेकिन उनकी सेवा में तत्परता नहीं रहते। खुलेआम शहर में कुछ लोग सड़क पर गायों को छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के लिए संकल्प लेने की जरूरत है ताकि गायों एवं उनके वंशों को संरक्षित किया जाए। नपा अध्यक्ष ने भी गो सेवा पर बल देते हुए इनके संरक्षण की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडीत विश्वंभर नाथ हठयोगी बाबा व संचालन श्रीराम शास्त्री ने किया। समारोह में गो पालकों को केन देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...