बिजली की समस्या के निदान को लेकर पांच पंचायत के ग्रामीण 29 अक्तूबर को बगरा चौक पर आंदोलन करेंगे.

 चतरा /सिमरिया ;-बिजली की समस्या के निदान को लेकर पांच पंचायत के ग्रामीण 29 अक्तूबर को बगरा चौक पर आंदोलन करेंगे.
 यह निर्णय मंगलवार को शिव मंदिर परिसर में विधायक प्रतिनिधि मो इस्लाम के अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बगरा , सेरनदाग, जबड़ा, कसारी व जिरुवाखुर्द पंचायत के ग्रामीण आंदोलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर ग्रामीणों ने जोगियाडीह लावालौंग पावर सब स्टेशन से बिजली न देकर सिमरिया के रोल पावर सब  स्टेशन से बिजली बहाल करने की मांग की है.

उक्त पंचायतों में बिजली व्यवस्था लचर है. कभी तार गिर जाता है, तो कभी बिजली नहीं रहती है. बच्चों लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करनी पड़ती है.24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है. कई गांवों में सिर्फ पोल व तार लगाकर छोड़ दिया गया है.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 28 अक्तूबर तक रोल पावर सब स्टेशन से पांचों पंचायत में बिजली बहाल नहीं की गयी तो 29 अक्तूबर को बगरा चौक पर बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे. बैठक में  20 सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव पासवान,मुखिया कृष्णा साहू, तेजनारायण प्रसाद, कुलदीप यादव, मुबारक अंसारी, मो अबरार, संतोष कुमार, मो मोइन, दशरथ सिंह, मुकेश साहू, प्रभात कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार, शिवनंदन प्रसाद,संतोष गुप्ता,संतोष केसरी, घनश्याम प्रसाद आर्य, नरेश कुमार, नवीन कुमार ,दिलीप केसरी, अरबिंद ठाकुर, कविता देवी, संतोष ठाकुर विश्वेश्वर गंझू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...