एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
छठ पूजा समिति ने हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन किया
छठ पूजा समिति ने हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन किया
मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा होने के बाबजूद भी रात को मूर्ति विसर्जन किया गया
चतरा/प्रतापपुर:-प्रखंड मुख्यालय मे शनिवार को संध्या में हर्षोल्लास के साथ भगवान भाष्कर की मूर्ति विसर्जन किया गया । छठ पूजा समिति के सदस्यो एव ग्रामिणो ने भगवान भास्कर की प्रतिमा को छठ घाट से होते हुए पुरे मुख्यालय का भ्रमण कराते हुए प्रतापपुर डैम मे विसर्जन किया ।इस दौरान छठ पूजा समिति और ग्रामीणो ने बाजे गाजे और नृत्य करते हुए अबीर गुलाल एक दूसरे को उमंग से लगाते हुए प्रतापपुर डैम पहुचे । पूजा समिति ने विसर्जन के दौरान कुछ अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा को देखते हुए छोटे बच्चो को कडी देखभाल की व्यवस्था की ।
मालुम हो कि कुछ दिन पूर्व लक्ष्मी पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बच्चे के डुबने से मौत हो गई थी । ऐसी घटना होने के बाबजूद भी मूर्ति विसर्जन पूजा समिति के सदस्यो ने रात मे किया यह एक सोचनीय विषय है ।यदि ऐसी ही बारबार मूर्ति विसर्जन रात मे किया गया तो दूसरी घटना को बुलावा देने के बराबर है ।विसर्जन के मौके पर अध्यक्ष मुकेश कुमार विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार अग्रवाल, मनोजकुमार, ऋषि, रितेश कुमार, रूपेश कुमार, उमेश विश्वकर्मा, विनय कुमार, सुचित प्रजापति के अलावे दर्जनो लोग शामिल थे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें