डीएसपी ने थाना गेट के पास की फल वितरण, व्रतियों से ली आशिर्वाद

!!डीएसपी ने थाना गेट के पास की फल वितरण, व्रतियों से ली आशिर्वाद!!
==
===================================

अनुज कुमार पाण्डेय


इटखोरी(चतरा):-छठ पर्व में शांति बहाल करने को लेकर चतरा डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार खुद वक्त रहते इटखोरी पहुंच गए।यहां उन्होंने थाना प्रभारी अशोक राम एवं पुलिस जवानों के साथ स्वंय  इटखोरी थाना गेट के पास से भद्रकाली मंदिर परिसर की ओर छठ पूजा के लिए जाते व्रतियों के दउरा पर फल वितरण किए।छठ परवैतियों के बीच प्रसादी(नारियल,डेम्भा,अगरबत्ती) आदि की 325 इटखोरी पुलिश लिखे थैले वितरण किया| साथ हीं व्रतियों से आशीर्वाद भी लिए।

वहीँ मौके पर श्री खेरवार ने कहा पुलिश प्रशासन आम जन मानस को बेहतर सुरक्षा व् सामाजिक सहयोग के लिए नियुक्त की गई है|साथ हीं आमजनों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए अस्ताचलगामी भगवान भास्कर से विनती किए।मालूम हो की इटखोरी पुलिश ने छठ के मौके पर नदी घाट की साफ-सफाई थाना परिसर के सामने साफ-सफाई श्रद्धा भाव से किया|जिसकी पुरे प्रखण्ड में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है|इस दरम्यान छठ की मधुर गीत भी बजाने की व्यवस्था इटखोरी पुलिश प्रशासन के द्वारा की गई थी|मौके पर थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा की इटखोरी थाना के सभी कर्मियों के आर्थिक सहयोग से यह सेवा बहाल हो सका|साथ हीं उन्होंने आगे भी इस तरह के सामजिक कार्यों में इटखोरी पुलिश के तत्पर रहने की बात कही|

 मौके पर इंस्पेक्टर निहारदेव टोप्पो,डी राम,अशोक चौबे ,एस.टुडु ,हवलदार मंजीत राम,रवि शंकर, सिपाही बिरेन्द्र रजक,बिरसा तूरी ,शम्भू यादव,संतोष कुमार  ड्राइवर अजित वर्णवाल ,उमा शंकर सिंह,मदन यादव, आदि कर्मीयों ने मिल्कर बेहतर सेवा उपलब्ध किया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...