सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन के विरोध में निकाली गई रैली
चतरा :-23 अक्टूबर को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व केंद्र सरना समिति चतरा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में आदिवासी अधिकार रैली निकाली गई। रैली सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन व भूमि अधिग्रहण के विरोध में निकाली गई थी। रैली में सरहुल टोंगरी पकरिया से सरकार विरोधी व मांगों को लेकर स्लोग लिखे तक्ष्ती हाथों में लिये व मौन धारन किए विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते समाहरणालय पहुंचे। तख्ती में लिखे स्लेगन सरकार की नीतियों की खामोश दास्तां बयान कर रही थी। रैली में शामिल महिलाएं व पुरुष शंति के साथ सड़क के दोनों किनारों पर चल रहे थे। तख्तियों में सीएनटी एसपीटी में छेड़ छाड़ बंद करो, रघुवर सरकार होश में आओ। लैंड बैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन को लूटना बंद करो। बीजेपी सरकार होश में आओ, राघवार दास मुर्दाबाद आदि नारे लिखे हुए थे। समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन परिषद व समिति के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सौंपा गया।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
चतरा :-23 अक्टूबर को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व केंद्र सरना समिति चतरा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में आदिवासी अधिकार रैली निकाली गई। रैली सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन व भूमि अधिग्रहण के विरोध में निकाली गई थी। रैली में सरहुल टोंगरी पकरिया से सरकार विरोधी व मांगों को लेकर स्लोग लिखे तक्ष्ती हाथों में लिये व मौन धारन किए विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते समाहरणालय पहुंचे। तख्ती में लिखे स्लेगन सरकार की नीतियों की खामोश दास्तां बयान कर रही थी। रैली में शामिल महिलाएं व पुरुष शंति के साथ सड़क के दोनों किनारों पर चल रहे थे। तख्तियों में सीएनटी एसपीटी में छेड़ छाड़ बंद करो, रघुवर सरकार होश में आओ। लैंड बैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन को लूटना बंद करो। बीजेपी सरकार होश में आओ, राघवार दास मुर्दाबाद आदि नारे लिखे हुए थे। समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन परिषद व समिति के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सौंपा गया।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें