मनरेगा कर्मियों को मिला जियो फेस टू का प्रशिक्षण
गिद्धौर(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को जियो मनरेगा फेस टू का एक दिवसीय प्रशिक्षण मनरेगा कर्मियों को दिया गया। बीपीओ नीरज कुमार पासवान ने प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत योजनाओं के प्रारंभ करने से पहले जियो टैगिंग तथा योजना में काम के अनुसार दूसरी बार जीओे टैगिंग करने तथा योजना के भौतिक स्थिति के अनुसार अंतिम जियो टैगिंग करने की जानकारी विस्तृत रूप से सभी को दिया। बीपीओ ने इस दौरान कहा कि किसी भी परिस्तिथि में बिना जियोे टैगिंग के मनरेगा योजना में भुगतान नही किया जा सकता है। प्रशिक्षण में सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रूपेश कुमार महतो, रोजगार सेवक टेक्नारायण राम, गोविंद दांगी, स्वर्णलता कुमारी, उर्षिला टूटी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
गिद्धौर(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को जियो मनरेगा फेस टू का एक दिवसीय प्रशिक्षण मनरेगा कर्मियों को दिया गया। बीपीओ नीरज कुमार पासवान ने प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत योजनाओं के प्रारंभ करने से पहले जियो टैगिंग तथा योजना में काम के अनुसार दूसरी बार जीओे टैगिंग करने तथा योजना के भौतिक स्थिति के अनुसार अंतिम जियो टैगिंग करने की जानकारी विस्तृत रूप से सभी को दिया। बीपीओ ने इस दौरान कहा कि किसी भी परिस्तिथि में बिना जियोे टैगिंग के मनरेगा योजना में भुगतान नही किया जा सकता है। प्रशिक्षण में सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रूपेश कुमार महतो, रोजगार सेवक टेक्नारायण राम, गोविंद दांगी, स्वर्णलता कुमारी, उर्षिला टूटी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें